(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कलेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मुलाकात कर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की जनता की ओर से एक ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि अनूपपुर,किरर घाट, राजेंद्रग्राम मार्ग में कुछ पत्थर गिर जाने से दिनांक 06 जुलाई 2022 से बैरीकेटिंग लगाकर बन्द कर दिया गया है। मार्ग बन्द होने से राजेन्द्रग्राम से बेहार ,जैतहरी ,अनूपपुर मार्ग से आना-जाना हो रहा है के संबंध में निम्न बिन्दुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि- पिछले वर्ष भी इसी माह से किरर घाट मार्ग बन्द हो चुका था जिससे पुष्पराजगढ़ वासियों को असुविधा एवं विकास कार्य प्रभावित हुए तथा व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। जनता को रोड में उत्तरना पडा आन्दोलन घरना प्रदर्शन किया गया हम चाहते हैं कि ऐसी स्थिति पुन पैदा न हो। मार्ग प्रारम्भ करा दिया जाये।यह कि किरर घाट में अनवरत कार्य चलते हैं तथा रात में मार्ग बन्द रखा जाये। वर्षा अधिक होने पर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाये।यह कि राजेन्द्रग्राम बेहार जैतहरी अनूपपुर मार्ग पर आये दिन घटनाएं घट रही हैं। पिछले वर्ष भी कई बस, ट्रक, कार,मोटर साईकिलों से लोगों की जाने गई है तथा दिनांक 09 जुलाई 2022 दिन रविवार को एक बस राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर जाते समय बेहार घाट में सवारी सहित पलट गई।भगवान की कृपा थी कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कई लोगों को गम्भीर चोटे आई है।क्या प्रशासन यह चाहता है कि इसी तरह से एक्सीडेन्ट हो, लोगों की जान जाती रहे। हम चाहते है अतिशीघ्र किरर घाट मार्ग चालू किया जाये।यह कि राजेन्द्रग्राम से किरर घाट होते हुए अनूपपुर जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 30 कि.मी. है। राजेन्द्रग्राम से बेहार, जैतहरी, अनूपपुर की दूरी लगभग 44 कि.मी. है जिससे आर्थिक हानि, अधिक समय, अतिरिक्त किराया देना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि किरर घाट को पुनः चालू कराया जाए। उन्होंने ज्ञापन में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से आग्रह करते हुए निवेदन किया है कि 20 जुलाई 2022 तक मार्ग को चालू कराया जाये यदि नहीं कराया जाता है तो दिनांक 21 जुलाई 2022 दिन गुरुवार समय 11.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।इसे सूचना ही माना जाये। उन्होंने कलेक्टर से पुनःअपेक्षा की है कि पुष्पराजगढ़ की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए समाधान कर निर्णय लेने का कष्ट करें।उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि कमिश्नर शहडोल सम्भाग शहडोल,पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर,अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजेन्द्रग्राम,थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा है।ज्ञापन देते समय कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे भी उपस्थित थे।

0 Comments