Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रणाम नर्मदा युवा संघ की टीम ने सर्पदंश से पीड़ित की प्राथमिक उपचार से बचाई जान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) बारिश का मौसम आते हैं जिले में सर्पदंश की घटनाएं प्रत्येक दिन देखने को मिल रही हैं।जिले में सर्पदंश से विगत 15 दिनों में 3 मौत हो चुकी है।ऐसे में जागरूक रहने और सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।  विगत रात पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अमगवां निवासी दलपत सिंह श्याम उम्र लगभग 35 वर्ष अपने घर से दूसरे मोहल्ले अपने मित्र के घर खेत के रास्ते से जा रहा था, साथ में कम रोशनी का मोबाइल टार्च होने के कारण रास्ते में बैठा विषैला सर्प को नहीं देख पाया, जिस पर पैर रखते ही सांप ने पैर में डस दिया।आनन-फानन में परिवार के लोगों ने जानकार व्यक्तियों को बुलाना शुरू किया।इसी बीच बलदाऊ सिंह श्याम की सूचना पर बलराम मरावी ने सर्पप्रहरी विकास चंदेल से संपर्क किया, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विकास चंदेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्राथमिक उपचार के उपाय बताएं तथा उपचार कराया और तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए प्रेरित किया।तत्काल प्राथमिक उपचार करके शरीर से ज्यादातर जहर युक्त रक्त को बाहर निकाला गया और वैधानिक तरीके का उपयोग किया गया, साथ ही तत्काल निकट अस्पताल ले जाया गया जिससे मरीज की जान बचाई जा सकी है। परिवार के लोगों ने प्रणाम नर्मदा युवा संघ के टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

0 Comments