Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल अनूपपुर एवं पसान में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय निरीक्षण डोला,डूमरकछार,बनगवॉ में 5 को

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका के आम निर्वाचन 2022 के सभी प्रत्याशियों द्वारा संधारित दिन,प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय लेखा का लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन व्यय (लेखा, संधारण और प्रस्तुति) आदेश 2020 में निहित प्रावधानों के अनुपालन में अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता विधि अनुसार प्राधिकृत व्यक्तियों के माध्यम से निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु समस्त व्यय अभिलेखों सहित प्रस्तुत किए जाने हेतु नगरीय निकायवार तिथियों का निर्धारण किया गया है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि नगर परिषद डोला, डूमरकछार में द्वितीय निरीक्षण 05 जुलाई 2022, तृतीय निरीक्षण 11 जुलाई 2022 को निर्धारित किया गया है। नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर) में द्वितीय निरीक्षण 05 जुलाई 2022 को, तृतीय निरीक्षण 11 जुलाई 2022 को निर्धारित किया गया है। नगर पालिका परिषद पसान एवं अनूपपुर में द्वितीय निरीक्षण 04 जुलाई 2022 को, तृतीय निरीक्षण 10 जुलाई 2022 को निर्धारित किया गया है। गठित अनुवीक्षण व्यय प्रकोष्ठ के परिपालन में नगरीय निकायवार पृथक-पृथक गठित व्यय लेखा टीमों द्वारा संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय में उपस्थित होकर सभी प्रत्याशियों के म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1961 एवं निर्वाचन व्यय में विहित प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में दैनिक लेखें, बैंक एवं नगद रजिस्टरों का व्यय के मूल प्रमाणों सहित छाया प्रेक्षण रजिस्‍टर, साक्ष्य फोल्डर एवं सुसंगत स्वीकृतियों के आलोक मे तुलनात्मक निरीक्षण तथा आवश्‍यक कार्यवाहियां टीम द्वारा संपादित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments