(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी एस.एस.बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक कोतमा अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में उनका स्टाफ दिनदहाड़े लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
ज्ञातव्य हो कि जब से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का आगमन हुआ है अपराधों की श्रंखला में सिलसिलेवार कमी आती जा रही है।लेकिन अपराध करने वाले नए-नए तरीके से अपराध को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं लेकिन जिले की पुलिस उन अपराधियों को भी धर दबोचने में कोई कमी नहीं रखती।
कोतमा थाना में झुमका लाल पिता भोला गोड़ उम्र 62 साल निवासी सकरा चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै मीरा कालरी मे नौकरी करता हूँ तथा मै पढा लिखा नही हूँ। अंगूठा लगाता हूँ दिनांक 23/06/2022 को 12.00 बजे दोपहर में एस.बी.आई. बैंक भालूमाड़ा से अपने खाता से 50 हजार रूपये नगदी निकाला जिसमे 500-500 के एक गड्डी 50 हजार रूपये को निकाल कर काले कलर के बैग मे रखा तथा बैग के अन्दर मेरी 02 एस.बी.आई. बैंक की पासबुक एक कोतमा, एक अनूपपुर एस.बी.आई.बैक की पासबुक तथा एक पासबुक मेरी पत्नी फूल बाई की एवं गैस का कार्ड एवं कालरी के अन्य दस्तावेज काले रंग के बैग मे रखकर अपनी मोटर सायकल टी.वी.एस. एक्सल 100 जिसका नंबर एम.पी.65 एस. 6482 से अपने घर अकेले सकरा तरफ जा रहा था।जब मै कोतमा चौपाटी तिराहा
पी डी एस गोदाम के सामने पहुँचा तभी 12.30 से 1.00 बजे के करीब बीच मे पीछे तरफ से काले रंग की एक मोटर सायकल जिसका मै नम्बर नही जानता हूँ जिसमे दो लड़के जिनकी उम्र 25-30 वर्ष की थी दोनो लाल रंग की शर्ट पहने थे मेरी मोटर सायकल के पास चलाते हुये लाये और मेरी लूना गाड़ी जिसकी डिग्गी खुली थी काले बैग मे 50 हजार रूपये एवं पासबुक कालरी के दस्तावेज उसमे रखे चलती गाड़ी से पीछे बैठा लडका डिग्गी से लूटकर भाग गया।में चिल्लाया तो आस पड़ोस के लोग नही निकले तब मै उनका पीछा करते हुये अटल व्दार तक गया जो नही मिले उसके बाद मै अपनी गाड़ी को बनवाने कोतमा टी.वी.एस ऐजेंसी गया था वहां पर कर्मचारियों को घटना की बात बताया। आस पड़ोस भालूमाड़ा जमुना कोतमा मे अज्ञात व्यक्तियों की पता तलाश किया जो नही मिले बाद मै थाना कोतमा आया हूँ रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन मे,अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित कर लूट के अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया।आरोपियों की पता तलाश हेतु सायबर सेल अनूपपुर एवं तकनीकी वैज्ञानिक पद्यति से विवेचना कर सीसीटीवी फूटेज खंघाले गये इसी दौरान संदेहियों का पता तलाश किया एवं मुखबिर व्दारा अज्ञात आरोपी के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई।दिनांक घटना को रामकुमार उर्फ राजू गर्रा पिता रामसिंह कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खमरौध चौकी केसवाही थाना बुढार जिला शहडोल के रूप मे पहचान की गई जो घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था।जिसे पता तलाश कर दस्तयाब किया जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ किया जिसने अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमटी 3078 से अपने एक अन्य साथी के साथ घटना कर 50 हजार लूट लिया है जिसमे से 20 हजार रूपये अपने हिस्से मे बताया एवं 30 हजार अपने साथी को देना बताया है। जिससे 8 हजार रूपये नगदी जप्त किया गया है एवं 12 हजार रूपये खाने पीने मौज मस्ती करने मे खर्च करना बाताया है।लूटे गये दस्तावेज को उसके साथी व्दारा रास्ते मे कहीं फेक दिया है।अरोपी रामकुमार उर्फ राजू गर्रा के व्दारा घटना घटित करना पाया गया है जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक हिरासत हेतु पेश किया गया है। एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के निर्देशन मे एसडीओपी कोतमा एस.एस. बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतमा निरी. अजय कुमार बैगा के नेतृत्व मेसउनि सुरेश अहिरवार, सउनि लियाकत अली,अमित धारू, प्र. आर. 127 अरविन्द राय, आर. 208 कृपाल सिंह,आर. 485 शुभम तिवारी, आर. 412 अजय तोमर, म. आर. 409 सुप्रिया त्रिपाठी,म. आर. अंकिता सोनी एंव सायबर सेल अनूपपुर से आर. पंकज, राजेन्द्र व सायबर एवं थाना कोतमा की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
ज्ञातव्य हो कि जब से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का आगमन हुआ है अपराधों की श्रंखला में सिलसिलेवार कमी आती जा रही है।लेकिन अपराध करने वाले नए-नए तरीके से अपराध को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं लेकिन जिले की पुलिस उन अपराधियों को भी धर दबोचने में कोई कमी नहीं रखती।
कोतमा थाना में झुमका लाल पिता भोला गोड़ उम्र 62 साल निवासी सकरा चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै मीरा कालरी मे नौकरी करता हूँ तथा मै पढा लिखा नही हूँ। अंगूठा लगाता हूँ दिनांक 23/06/2022 को 12.00 बजे दोपहर में एस.बी.आई. बैंक भालूमाड़ा से अपने खाता से 50 हजार रूपये नगदी निकाला जिसमे 500-500 के एक गड्डी 50 हजार रूपये को निकाल कर काले कलर के बैग मे रखा तथा बैग के अन्दर मेरी 02 एस.बी.आई. बैंक की पासबुक एक कोतमा, एक अनूपपुर एस.बी.आई.बैक की पासबुक तथा एक पासबुक मेरी पत्नी फूल बाई की एवं गैस का कार्ड एवं कालरी के अन्य दस्तावेज काले रंग के बैग मे रखकर अपनी मोटर सायकल टी.वी.एस. एक्सल 100 जिसका नंबर एम.पी.65 एस. 6482 से अपने घर अकेले सकरा तरफ जा रहा था।जब मै कोतमा चौपाटी तिराहा
पी डी एस गोदाम के सामने पहुँचा तभी 12.30 से 1.00 बजे के करीब बीच मे पीछे तरफ से काले रंग की एक मोटर सायकल जिसका मै नम्बर नही जानता हूँ जिसमे दो लड़के जिनकी उम्र 25-30 वर्ष की थी दोनो लाल रंग की शर्ट पहने थे मेरी मोटर सायकल के पास चलाते हुये लाये और मेरी लूना गाड़ी जिसकी डिग्गी खुली थी काले बैग मे 50 हजार रूपये एवं पासबुक कालरी के दस्तावेज उसमे रखे चलती गाड़ी से पीछे बैठा लडका डिग्गी से लूटकर भाग गया।में चिल्लाया तो आस पड़ोस के लोग नही निकले तब मै उनका पीछा करते हुये अटल व्दार तक गया जो नही मिले उसके बाद मै अपनी गाड़ी को बनवाने कोतमा टी.वी.एस ऐजेंसी गया था वहां पर कर्मचारियों को घटना की बात बताया। आस पड़ोस भालूमाड़ा जमुना कोतमा मे अज्ञात व्यक्तियों की पता तलाश किया जो नही मिले बाद मै थाना कोतमा आया हूँ रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन मे,अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित कर लूट के अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया।आरोपियों की पता तलाश हेतु सायबर सेल अनूपपुर एवं तकनीकी वैज्ञानिक पद्यति से विवेचना कर सीसीटीवी फूटेज खंघाले गये इसी दौरान संदेहियों का पता तलाश किया एवं मुखबिर व्दारा अज्ञात आरोपी के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई।दिनांक घटना को रामकुमार उर्फ राजू गर्रा पिता रामसिंह कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खमरौध चौकी केसवाही थाना बुढार जिला शहडोल के रूप मे पहचान की गई जो घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था।जिसे पता तलाश कर दस्तयाब किया जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ किया जिसने अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमटी 3078 से अपने एक अन्य साथी के साथ घटना कर 50 हजार लूट लिया है जिसमे से 20 हजार रूपये अपने हिस्से मे बताया एवं 30 हजार अपने साथी को देना बताया है। जिससे 8 हजार रूपये नगदी जप्त किया गया है एवं 12 हजार रूपये खाने पीने मौज मस्ती करने मे खर्च करना बाताया है।लूटे गये दस्तावेज को उसके साथी व्दारा रास्ते मे कहीं फेक दिया है।अरोपी रामकुमार उर्फ राजू गर्रा के व्दारा घटना घटित करना पाया गया है जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक हिरासत हेतु पेश किया गया है। एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के निर्देशन मे एसडीओपी कोतमा एस.एस. बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतमा निरी. अजय कुमार बैगा के नेतृत्व मेसउनि सुरेश अहिरवार, सउनि लियाकत अली,अमित धारू, प्र. आर. 127 अरविन्द राय, आर. 208 कृपाल सिंह,आर. 485 शुभम तिवारी, आर. 412 अजय तोमर, म. आर. 409 सुप्रिया त्रिपाठी,म. आर. अंकिता सोनी एंव सायबर सेल अनूपपुर से आर. पंकज, राजेन्द्र व सायबर एवं थाना कोतमा की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

0 Comments