Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का 29 जुलाई को,जप. अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्मिलन 27-28 जुलाई को

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत के उप सरपंच तथा जनपद, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित करने के संबंध में तिथियों का ऐलान कर दिया है।
मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम,1993 की धारा 17, 25 एवं 32 तथा मध्यप्रदेश पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के उपबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिन की कालावधि के भीतर उपसरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित किए जाने का प्रावधान है।
           आयोग द्वारा उपसरपंच, जनपद,जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित किए जाने के लिए निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया है-
ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन प्रथम चरण 24 जुलाई रविवार, द्वितीय चरण 25 जुलाई सोमवार, तृतीय चरण 26 जुलाई मंगलवार, जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन प्रथम चरण 27 जुलाई बुधवार, द्वितीय चरण 28 जुलाई गुरुवार, जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 29 जुलाई 2022 शुक्रवार को आयोजित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments