(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार प्रायवेट स्कूलों में सत्र 2022-23 में आरटीई अंतर्गत निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। प्रथम चरण के उपरान्त प्रायवेट स्कूलों में रिक्त सीटों को आरटीई पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल ने बताया है कि रिक्त सीटों में द्वितीय चरण के माध्यम से प्रवेश द्वितीय चरण हेतु स्कूलों के च्वाईस अपडेट करने हेतु 27 से 31 जुलाई 2022 तक समय-सीमा नियत किया गया है।च्वाईस फिलिंग उपरान्त ऑनलाईन लाटरी के माध्यम से स्कूल का आवंटन 02 अगस्त 2022 को किया जावेगा। तत्पश्चात आवंटित स्कूल में बच्चों का प्रवेश मोबाईल एप के माध्यम से 03 अगस्त से 06 अगस्त 2022 तक आवंटित प्रायवेट स्कूल के संस्था प्रमुख द्वारा एडमीशन रिर्पोटिंग की जावेगी। उन्होंने बताया है कि उक्त प्रक्रिया में आवेदकों को नवीन आवेदन दर्ज करने का विकल्प नही होगा। जिन आवेदकों ने सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन आवेदन किया एवं सत्यापन केन्द्र पर जाकर मूल दस्ताववेजों से सत्यापन कराया गया था एवं सत्यापन में पात्र पाए गए हैं केवल वही आवेदक स्कूल च्वाईस अपडेट करने हेतु पात्र होगें। द्वितीय चरण में आवेदक को केवल स्कूल की च्वाईस अपडेट (जोड़ना/हटाना) करने का विकल्प प्रदान किया गया। सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए आवेदक जिन्हे प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नही हुआ है अथवा ऐसे आवेदक जिन्हे प्रथम चरण मंे स्कूल आवंटन हुआ है, परन्तु उनके द्वारा आवंटित स्कूल में प्रवेश नही लिया गया है, वह द्वितीय चरण में सम्मिलित होने हेतु स्कूल की च्वाईस अपडेट कर सकते हैं। द्वितीय चरण में यदि कोई आवेदक स्कूल की च्वाईस अपडेट नही करता है, तो सीट रिक्त होने की स्थिति में इसी आवेदन को द्वितीय चरण हेतु सम्मिलित किया जावेगा। कोविड-19 के कारण अथवा किसी अन्य परिस्थितियों के कारण यदि बंद अशासकीय स्कूल में हो गया है अथवा किसी अल्पसंख्यक स्कूल में प्रथम चरण में आवंटन हो गया है एवं उनका इन स्कूल में प्रवेश नही हो सकता है, तो छात्र हित को देखते हुए ऐसे आवेदकों को भी द्वितीय चरण में अन्य स्कूल की च्वाईस अपडेट करने का विकल्प प्रदान किया गया है।
0 Comments