(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, बनगवॉ, डूमरकछार के आम निर्वाचन 2022 के मतगणना के परिणाम 20 जुलाई को मतगणना पश्चात प्राप्त होंगे। मतगणना प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।
अनूपपुर में मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 19 गणना पर्यवेक्षक तथा 38 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। अनूपपुर हेतु तहसीलदार टी.आर. नाग को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। पसान में मतगणना के लिए 09 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 12 गणना पर्यवेक्षक तथा 24 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। डोला में मतगणना के लिए 10 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 13 गणना पर्यवेक्षक तथा 26 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। बनगवॉ में मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 18 गणना पर्यवेक्षक तथा 36 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। डूमरकछार में मतगणना के लिए 03 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 06 गणना पर्यवेक्षक तथा 12 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी।
मतगणना उपरांत विजयी उम्मीदवारों को अंत में रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। मीडिया स्थल पर हर चरण के परिणामों की घोषणा के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। मतगणना स्थल की सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी भी की जाएगी।
अनूपपुर में मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 19 गणना पर्यवेक्षक तथा 38 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। अनूपपुर हेतु तहसीलदार टी.आर. नाग को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। पसान में मतगणना के लिए 09 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 12 गणना पर्यवेक्षक तथा 24 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। डोला में मतगणना के लिए 10 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 13 गणना पर्यवेक्षक तथा 26 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। बनगवॉ में मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 18 गणना पर्यवेक्षक तथा 36 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। डूमरकछार में मतगणना के लिए 03 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 06 गणना पर्यवेक्षक तथा 12 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी।
मतगणना उपरांत विजयी उम्मीदवारों को अंत में रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। मीडिया स्थल पर हर चरण के परिणामों की घोषणा के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। मतगणना स्थल की सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी भी की जाएगी।

0 Comments