Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की दीदियों ने समझाया मताधिकार का महत्व


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मतदाता जागरूकता के जिला नोडल अधिकारी सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन लो वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मताधिकार के महत्व को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया है कि आगामी दिनों में द्वितीय एवं तृतीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा विकासखण्डों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments