(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के सफल संचालन हेतु नगर परिषद क्षेत्र अमरकंटक अंतर्गत मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कर्त्तव्यों के पालन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफीसर की नियुक्ति अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह द्वारा की गई है। मतदान केन्द्र क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07 तथा 08 हेतु नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ भावना डेहरिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. उच्चतर मा.वि. अमरकंटक की प्राचार्य सुश्री अनुजा मिश्रा को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15 तथा 16 हेतु नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ नीलेश सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा वन परिक्षेत्राधिकारी अमरकंटक अजेन्द्र सिंह को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी, मतदान केन्द्रों में मतदान हेतु प्रचार-प्रसार, मतदान केन्द्रों में मोबाईल नेटवर्क की कनेक्टीविटी, वल्नेरेबिलिटी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मैपिंग, ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन एवं प्री-पोल व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान दिवस पूर्व एवं मतदान दिवस 06 जुलाई 2022 को सेक्टर अधिकारियों के निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी, मतदान केन्द्रों में मतदान हेतु प्रचार-प्रसार, मतदान केन्द्रों में मोबाईल नेटवर्क की कनेक्टीविटी, वल्नेरेबिलिटी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मैपिंग, ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन एवं प्री-पोल व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान दिवस पूर्व एवं मतदान दिवस 06 जुलाई 2022 को सेक्टर अधिकारियों के निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
0 Comments