Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम पंचायत बगैहाटोला के नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पुल निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) ग्राम पंचायत बगैहाटोला के ग्रामवासियों ने कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि पिछले वर्ष जोगीटोला पिपरिया बाँध में अधिक पानी का भराव होने से बगैहाटोला से बरगवाँ मार्ग 2 माह के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया था। इस वर्ष जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की शिकायत व पुल मॉग किए जाने पर पुल का नव निर्माण करने हेतु राशि स्वीकृत कर दी गई है। लगभग थोड़ा बहुत कार्य भी चालू हो चुका है परन्तु एक माह से पूर्ण निर्माण कार्य बंद है।ऐसी स्थिति में हम ग्रामवासियों का कोतमा मजदूरी करने आना जाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ग्राम पंचायत बगैहाटोला, बरगवां, डोंगरा टोला एवं बाबा टोला के ग्राम वासी चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान नही करेगें।ग्राम वासियों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि
बरसात होने के पूर्व इस विषय पर गभ्भीरता पूर्वक जॉच कराते हुऐ तत्काल नव निर्माण पुल का कार्य शीघ्रता से कराये जाने का कष्ट करे जिससे हम मजदूरो का आवागमन सुचारू रूप से संचालित रहे एवं समस्त ग्रामवासी अपने मतदान का प्रयोग कर सकें।

Post a Comment

0 Comments