Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जीरो टालरेंस में चुनाव कराएं सम्पन्न-प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी

 

एलर्ट रहकर निर्वाचन दायित्वों 
का करें निर्वहन-कलेक्टर 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के तहत जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के पंचायत चुनाव का मतदान 25 जून को होगा, जिसकी सम्पूर्ण तैयारी को अंतिम रूप से चेक कर लिया जाए, चुनाव को जीरो टालरेंस में सम्पन्न कराना हम सभी का उत्तरदायित्व है। उक्ताशय के विचार प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत,एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा मायाराम कोल सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 
               बैठक में प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि मतदान कार्मिकों की सामग्री वितरण के लिए निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। मतदान दलों के ठहरने, खाने, पेयजल तथा वाहन की व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के परिवहन में लगने वाले सभी वाहन चालकों को एलर्ट रहकर अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करने की ताकीद दी जाए, जिससे किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण काउन्टर में सामग्री वितरण तथा वापसी के दौरान मतदान कार्मिकों को मार्गदर्शन हेतु मास्टर ट्रेनर की ड्यिूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को अपने दायित्वों के संबंध में कुछ पूछताछ या पूर्वाभ्यास करना हो तो उनके लिए आवश्‍यक दस्तावेज प्रशिक्षण हेतु सामग्री वितरण काउन्टर पर उपलब्ध रहे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अमले को गंभीर रहकर अपने कार्य को सम्पादित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड सहित जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का अधिकारी स्वयं भ्रमण कर जायजा लेते हुए अगर कहीं कोई कमी लगे तो उसे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में पर्याप्त प्रकाष व्यवस्था के साथ-साथ अपरिहार्य कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पेट्रोमेक्स लालटेन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को मतदान केन्द्र स्थल पर ही ताजा भोजन एवं स्वल्पाहार उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्वसहायता समूहों की मदद ली जाए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, रैम्प की व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव सामग्री वितरण वापसी मतदान कार्मिकों के लिए परिवहन व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, आदर्श आचरण संहिता के पालन की कार्यवाही, कम्युनिकेशन प्लान के मॉकड्रिल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी शासकीय सेवक अपने दायित्वों का पूरी सजगता से पालन सुनिश्चित करें तथा एलर्ट रहकर निर्वाचन कार्य को सुव्यवस्थित संपन्न कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा टीम को सक्रिय रखने के साथ ही एम्बुलेंस को भी एलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments