(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) बारिश का सीजन शुरू हुआ नही की जहरीले जीव जंतु बसाहट के बीच चले आते है।जिसके चलते कई बार अपनी जान सुरक्षित करने के चलते इन जानवरों को मार दिया जाता है।मगर समाज में कई ऐसे लोग है जो जहरीले जीवों को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। ऐसा ही एक नाम छोटेलाल यादव का है जो अभी तक लगभग 1 हजार से भी अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके है। वार्ड नंबर 9 की रहने वाली रेखा अग्रवाल के घर पर आज सुबह गोह जिसे गोहटी के नाम से भी जाना जाता है उसको भी सही सलामत पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। छोटेलाल यादव ने बताया कि गौह लगभग 1 फिट का है। ये काफी ज़हरीला एवं खतरनाक भी होता है।ये छिपकली जैसे दिखने वाला जानवर है।जानकारी के अनुसार छोटेलाल यादव पिछले 10 सालों से इस काम में लगे है जो जिला मुख्यालय समेत आप पास की बसाहट से काफी संख्या में सांप समेत गोह व अजगर को भी पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके है।
0 Comments