Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निकायों के मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न एसडीएम अनूपपुर ने मतदान कार्मिकों को दिए टिप्‍स

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के तहत मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित शा. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में दो चरणों में सम्पन्न हुआ। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कार्मिकों को चुनाव की प्रत्येक बारीकियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी हेमन्त खैरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देश अनुसार मतदान प्रक्रिया तथा दायित्वों के निर्वहन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम से होंगे, जिसके संबंध में मतदान कार्मिकों को जानकारी दी गई तथा मतदान समाप्ति तक मतदान कार्मिकों को सजग रहकर अपने दायित्वों का पालन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुरूप सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दी गई। एसडीएम अनूपपुर  कमलेश पुरी ने प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेते हुए मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुए उन्हें चुनाव के संबंध में अपनाई जाने वाली सावधानियों के संबंध में टिप्स दिए।

Post a Comment

0 Comments