Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिला जेल के मुख्य प्रहरी एवं प्रहरी निलंबित जेल में पैसा लेने का वीडियो वायरल हुई कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) 20 जून 2022 को अनूपपुर जेल में कैदियों के परिजनों से खुलेआम पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ।वीडियो में जेल में सुरक्षा प्रहरी कैदियों के परिजन से पैसा लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य प्रहरी राय सिंह मरावी और प्रहरी राम कुमार शाक्य को निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो की सत्यता जानने जब अनूपपुर जेल उप अधीक्षक इंद्रदेव तिवारी से पूछताछ हुई तो हैरानी वाली जानकारी सामने आई, साहब बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए ही गांव चले आए हैं।
जब उनकी अनुपस्थिति में शहडोल जेल अधीक्षक भास्कर पांडेय को जांच की जिम्मेदारी सौंपी तो यहां भी हैरानी वाली बात सामने आई कि ये साहब भी बिना अधिकारियों को सूचना दिए दो दिन पूर्व से जबलपुर हैं। इसके बाद जेल मुख्यालय कंट्रोल रुम को बिना सूचना दिए ड्यूटी से अनुपस्थित दोनों जेल प्रभारियों पर जेल मुख्यालय भोपाल ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।साथ ही दोनों को मुख्यालय कंट्रोल रुम भोपाल अटैच किया है।
जेल मुख्यालय भोपाल की ओर से डॉ. जीआर मीणा, अति महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं ने आदेश जारी किया है। आदेश में बताया है कि 20 जून को राय सिंह मरावी मुख्य प्रहरी और रामकुमार शाक्य प्रहरी जिला जेल अनूपपुर में रिश्वत ले रहे थे, जिसके संबंध में वीडियो वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के संबंध में प्रभारी जेल उप अधीक्षक इंद्रदेव तिवारी से मोबाइल पर जानकारी ली गई तो उन्होंने 21 जून से अनूपपुर मुख्यालय से बाहर गृह निवास सतना होना बताया।
जेल उप अधीक्षक की ओर से मुख्यालय छोड़ने के संबंध में जेल मुख्यालय कंट्रोल रुम और ना ही सर्किल प्रभारी जेल उप महानिरीक्षक को ही कोई जानकारी दी गई थी। इसके बाद इस वीडियो की जांच के लिए शहडोल जेल अधीक्षक भास्कर पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई तो जेल अधीक्षक ने भी 18 जून से बिना सूचना दिए मुख्यालय छोड़कर बाहर जबलपुर होने की जानकारी दी। जिसमें दोनों अधिकारियों को गैर जिम्मेदाराना पाते हुए अब जेल मुख्यालय भोपाल ने कार्रवाई की है।

Post a Comment

0 Comments