Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्टर के निगरानी में हुआ सम्पन्न एडीएम व आरओ रहे उपस्थित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति एवं निगरानी में कलेक्टर कार्यालय कक्ष में विकासखण्ड जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)  सरोधन सिंह, रिटर्निंग ऑफीसर पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, रिटर्निंग ऑफीसर जैतहरी विजय डेहरिया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुभाष चन्द्र ठाकरे, निर्वाचन कार्यालय के संजय निगम उपस्थित थे।  
          इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया कि द्वितीय रैण्डमाइजेशन के साथ ही मतदान कार्मिक का निर्धारण कर लिया गया है। इस रैण्डमाईजेशन के पश्चात मतदान कार्मिकों के द्वितीय गहन प्रशिक्षण के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments