Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के द्वारा 16 जून को आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर- तपन चटर्जी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी के नेतृत्व में एवं बी. कृष्ण कुमार मंडल समन्वयक बिलासपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 16 जून 2022 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के बुधवारी बजार स्थित केंद्रीय कार्यालय  सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक  आयोजित किया जा रहा है।रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार होंगे।विशिष्ट अतिथि बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय व अन्य मुख्यालय व मंडल के रेल अधिकारी भी शामिल होंगे।
             साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की द.पू.म.रेलवे की एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन है। जो कर्मचारियों के जायज मांगों को रेल प्रशासन के समक्ष रखने के साथ साथ अपना कर्मचारी कल्याणार्थ पंचशील कार्यक्रम भी प्रतिवर्ष करती आ रही है। जिसमे वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान , खेल व  सांस्कृतिक कार्यक्रम करती है , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की ओर से अपील है जो भी रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार इच्छुक व्यक्ति रक्तदान करना चाहता वह रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर कार्यालय में 15 जून शांम 6 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।रक्तदान करने वाले समाजसेवी को मजदूर कांग्रेस व रक्तदान संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस तरह के रक्तदान शिविर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर निरंतर करती रही है।

Post a Comment

0 Comments