(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल संचालन हेतु जनपद क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में मतदान के दिन मतदान दलों की वापसी तक चिकित्सा दल का गठन किया है। उन्होंने चिकित्सा दल में जिला चिकित्सालय अनूपपुर के मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी मो.नं. 9425473164, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. आर.पी. सोनी मो.नं. 9630671122, चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.बी. प्रजापति मो.नं. 9893073658, चिकित्सा अधिकारी डॉ. साकेत कोशिक मो.नं. 9893729901, खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ. मोहन सिंह श्याम मो.नं. 6265472375, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा मो.नं. 8839736801, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा मो.नं. 9425468684, लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल मो.नं. 8827100201, आई.सी.टी.सी. काउंसलर राहुल सिंह चंदेल मो.नं. 9303949972 की ड्यिूटी लगाई है। उन्होंने चिकित्सा दल को निर्देशित किया है कि 25 जून 2022 को शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. लखौरा में प्रातः 07.00 बजे पहुंच कर सेवाएं देना सुनिश्चित करें।
मतदान संबंधी शिकायतों
के लिए कन्ट्रोल रूम गठित
के लिए कन्ट्रोल रूम गठित
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत मतदान के दिन मतदान संबंधी शिकायतों के मॉनीटरिंग हेतु शिकायत सेल कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि शिकायत सेल कन्ट्रोल रूम की प्रभारी लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत होंगी, जिनका मोबाइल नम्बर 9424507799 है। लोक सेवा प्रबंधन के कार्यालय सहायक ओमप्रकाश पाण्डेय मो.नं. 9407012528 तथा कन्ट्रोल रूम आपदा प्रबंधन के सुपरवाइजर नदीम सोहेल मो.नं. 9993084146 को शिकायत सेल कन्ट्रोल रूम का सदस्य बनाया गया है। कलेक्ट्रेट भवन स्थित आपदा प्रबंधन कक्ष क्र. 56 को शिकायत कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।
0 Comments