(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत लागू आदर्श आचरण संहिता के चलते प्रशासन ने सख्ती शुरु कर दी है।शहरी क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगे बैनर,पोस्टर हटाने की कार्यवाही की जा रही है। नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर, पसान एवं नगर परिषद अमरकंटक के अमले द्वारा शासकीय सम्पत्ति पर लगे पोस्टर बैनर हटाए गए हैं। नगरीय निकायों के अमले द्वारा बिजली और टेलीफोन के खम्भों, शासकीय भवन और अन्य स्थानों पर लगे बैनर,पोस्टर के हटाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के अधिकारियों को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सख्ती से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने अधिकारियों को पोस्टर,बैनर हटाने की कार्यवाही के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।

0 Comments