Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निर्वाचन में निष्पक्षता सर्वोपरि,कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से सम्पादित करें-सुश्री सोनिया मीना

 

अवांछनीय गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही
 सुनिश्चित हो- अखिल पटेल
पंचायत एवं निकाय चुनाव को दृष्टिगत रख
 कानून व्यवस्था संबंधित बैठक सम्पन्न

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तथा जिले के 06 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिससे इन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। निर्वाचन में निष्पक्षता सर्वोपरि होती है। अतः इसे दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी प्रशासनिक पुलिस व मतदान कार्मिक सम्पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता व कार्य के प्रति ईमानदारी का परिचय देते हुए चुनाव कार्य को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में अपनी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करें। उक्ताशय के विचार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित कानून व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने व्यक्त किए। 
                         बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
             बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि जिले में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के साथ ही 06 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया है। चुनाव में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए आवश्‍यक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। जिनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों का क्षेत्रीय संयुक्त भ्रमण सुनिश्चित हो। उन्होंने चुनाव की सभी आवश्‍यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने तथा मतदान केन्द्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, वर्षा ऋतु को देखते हुए आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्र का नियमित भ्रमण सुनिश्चित करें व लोगों से वार्तालाप करते रहें। उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से सुव्यवस्थित निर्वाचन के लिए स्थानीय अनुकूल रणनीति बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि शेडो एरिया में सम्पर्क सूत्र रखें, ताकि किसी भी कठिन परिस्थिति में जानकारी का आदान-प्रदान हो सके। उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। निष्पक्षता का परिचय दें, सुव्यवस्थित प्रबंध व आपसी तालमेल से समन्वय बेहतर रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन के मद्देनजर कानून व्यवस्था को सख्त रखा जाए तथा किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी स्तर पर धारा 122 की कार्यवाही सुनिश्चित हो, जिससे लोगों को कानून का भय हो सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शस्त्र जमा करने, बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही, चौपाल लगाकर दोनो पक्षों को समझाईश देने, संयुक्त भ्रमण सुनिश्चित करने के साथ ही सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वल्नरेबल गांव एवं व्यक्ति को चिन्हित कर कार्यवाही करें ताकि व्यवधान की सम्भावना समाप्त हो सके। उन्होंने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को संयुक्त रूप से स्थानीय भ्रमण सुनिश्चित करने, स्ट्रांग रूम को चेक करने, मतदान केन्द्रों में एमरजेंसी लाईट के प्रबंधन व निर्वाचन मतदान केन्द्र के 100 मीटर के क्षेत्र का स्पष्ट निर्धारण करने तथा स्थानीय परिस्थिति अनुरूप रणनीति तय कर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने स्थानीय निर्वाचन को सुव्यवस्थित कराने के लिए सुझावात्मक उदाहरण दिए गए। बैठक में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत स्थानीय तैयारी तथा कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments