Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शराब ठेकेदार के सामने नतमस्तक आबकारी अधिकारी नियम कानून से कोई लेना-देना नहीं चल रही मनमानी

 

 जिलेभर में शराब ठेकेेदार की मनमानी बढती जा रही है, आए दिन ग्राहकों के निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेने के बाद अभद्रता और दादागिरी आम हो चुकी है, जिसकी शिकायत मौखिक व लिखित रूप से आबकारी अधिकारी एस.एन.पांडेय के पास पहुंची है,उसके बावजूद भी कार्यवाही न होना ठेकेदार के समक्ष नतमस्तक की ओर इशारा करता है। 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले में संचालित सभी शराब दुकानों में मंहगी दामों पर शराब बेचे जाने की प्रक्रिया अपने चरम पर है। जिले की सभी दुकानों को मिलाकर प्रतिदिन की आय लाखों-करोडो रूपए की होती है। जिसमें इस फायदे का एक तिहाई हिस्सा ग्राहकों से अवैध तरीके से वसूला जाता है, मतलब साफ है कि बोतलो पर लगे टैग व प्रिंट रेट से ज्यादा में बेेचे जाने के कारण लाखों का व्यापार प्रतिदिन करोड़ों में पहुंच जाता है।खुलेआम गुण्डागर्दी करना, मनमाने दर पर बेचना व बिल न देना इनका पेशा बन चुका है।

करोडो लगाकर 
अरबो का सफर जारी

ज्ञात हो कि जिले का लायसेंसी शराब दुकान एक ही व्यक्ति के द्वारा अलग-अलग फर्मो के नाम से लिया गया है, जो कि लगभग 52 करोड की है। शराब दुकानों से प्रतिदिन की आय लाखों रूपयों की होती है, इस हिसाब सेे ठेके में लगाये गये करोडो रूपए चंद महीनों में ही अरबो में बदल जायेंगे और यह प्रक्रिया लगातार वर्ष भर चलता रहेगा। तब तक न जाने कितने लोग शिकार हो चुके होंगे, पर इससे ठेकेदार और आबकारी अधिकारी को कोई फर्क नही पडता। 

आबकारी अधिकारी 
पर भारी ठेकेदार 

जिलें में संचालित कम्पोजिट शराब दुकान का ठेकेदार आबकारी अधिकारी एस.एन.पांडेय पर भारी पडता दिखाई दे रहा है। कहीं ऐसा तो नही कि करोडो के व्यापार से लाखों का नजराना साहब तक पहुंचता हो। चूंकि साहब के बिना तो आबकारी विभाग का एक नियम भी नही बदल सकता, फिर जिला मुख्यालय में संचालित कम्पोजिट शराब दुकानों में कीमत के विपरीत वसूली व नियमों के विपरीत कार्य करने का लायसेंस आबकारी अधिकारी के द्वारा जारी तो नही किया गया है।

जगह-जगह 
अवैध पैकारी

कम्पोजिट शराब दुकान अपने दुकानों के माध्यम से अवैध वसूली के साथ-साथ जगह-जगह अवैध पैकारी को भी अंजाम दे रहे है और इस अवैध कारोबार में संलिप्त ठेकेदार को पुलिस प्रशासन का भी भय नही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से अवैध शराब परोसी जा रही है, जिसके कारण नाबालिग भी नशे की गिरफ्त में पहुंच रहे है।

बिल मांगने 
पर गुण्डागर्दी

सभी लायसेंसी संचालित शराब दुकानों में ग्राहको के द्वारा क्रय किये गये बोतलो को लेकर बिल मांगा जाता है तो उक्त ठेकेदार के लोगों द्वारा गुण्डागर्दी कर गाली-गलौच किया जाता है। जिस रवैये से ग्राहक तो परेशान होते है,किंतु भयभीत होने के कारण शिकायत भी दर्ज नही कराते।यही कारण है कि इनकी मनमानी बढती ही जा रही है। 

इनका कहना है

जिले के कई दुकानों में दर सूची लगा दी गई है, जहां नही लगाई गई है वहां जल्द ही लगवाई जायेगी, अगर निर्धारित दर के अतिरिक्त राशि लिया जाता है तो जांच कर कार्यवाही भी की जायेगी।
एस.एन. पांडेय
आबकारी अधिकारी-अनूपपुर

Post a Comment

0 Comments