(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गुण्डा, बदमास एवं निगरानी बदमासों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में थाना कोतवाली में 10 गुण्डा बदमाश,08 निगरानी बदमाश,थाना चचाई में 19 गुण्डा बदमाश, 06 निगरानी बदमाश,थाना जैतहरी में 13 गुण्डा बदमाश,17 निगरानी बदमाश,थाना राजेन्द्रग्राम में 04 गुण्डा बदमाश, 05 निगरानी बदमाश,थाना अमरकंटक में 09 गुण्डा बदमाश,थाना करनपठार में 00 गुण्डा बदमाश, 03 निगरानी बदमाश ,थाना कोतमा में 02 गुण्डा बदमाश,10 निगरानी बदमाश,थाना भालूमाड़ा में 03 गुण्डा बदमाश, 11 निगरानी बदमाश,थाना बिजुरी में 03 गुण्डा बदमाश, 10 निगरानी बदमाश,थाना रामनगर में 07 गुण्डा बदमाश, 04 निगरानी बदमाश इस प्रकार 70 गुण्डा बदमाश, 69 निगरानी बदमाशों को थाने बुलाते हुये उन्हे हिदायत दी गई की किसी भी प्रकार की लोक शांती को प्रभावित न करें।
चुनाव शांति पूर्ण करवाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों पर निश्चित रुप से अंकुश लगेगा और उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।
चुनाव शांति पूर्ण करवाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों पर निश्चित रुप से अंकुश लगेगा और उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।
0 Comments