(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022 का आयोजन 19 जून 2022 रविवार को दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक निर्विघ्न सम्पन्न हुई। परीक्षा हेतु जिले में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 3237 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से प्रथम पाली में 2382 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 855 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 2376 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 861 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र शा. कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी में 146, भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर में 305, शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में 142, सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर में 159, शासकीय आई.टी.आई. अनूपपुर में 140, शा. बालक उ.मा.वि. अनूपपुर में 137, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर में 251, शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर में 226, शा. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 269, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में 288 तथा शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 319 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्र शा. कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी में 145, भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर में 304, शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में 142, सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर में 159, शासकीय आई.टी.आई.अनूपपुर में 139, शा. बालक उ.मा.वि. अनूपपुर में 137, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर में 251, शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर में 226, शा. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 269, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में 287 तथा शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 317 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में परीक्षा के लिए संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे।
प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र शा. कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी में 146, भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर में 305, शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में 142, सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर में 159, शासकीय आई.टी.आई. अनूपपुर में 140, शा. बालक उ.मा.वि. अनूपपुर में 137, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर में 251, शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर में 226, शा. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 269, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में 288 तथा शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 319 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्र शा. कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी में 145, भारत ज्योति उ.मा.वि. अनूपपुर में 304, शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में 142, सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर में 159, शासकीय आई.टी.आई.अनूपपुर में 139, शा. बालक उ.मा.वि. अनूपपुर में 137, शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर में 251, शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर में 226, शा. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 269, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में 287 तथा शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 317 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में परीक्षा के लिए संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे।
0 Comments