(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य व्हाट्सएप के माध्यम से समाचारों के माध्यम से निरंतर किया जाता है।उसके बाद भी ठगों द्वारा नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग लिया जाता है।जिले में साइबर ठगी से जुड़ा मामला सामने आया है जिसमें पूर्व सहायक आयुक्त डी.एस.राव को चार लाख रुपए का चूना लगा दिया गया।मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।बताया गया कि पूर्व सहायक आयुक्त डी.एस.राव के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया जिसमें उन्होंने कहा कि वह विद्युत विभाग से बोल रहा है आपके बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है जिसकी वजह से विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है।जब पूर्व सहायक आयुक्त डी.एस.राव के द्वारा कार्यालय बंद होने की बात कहे जाने पर सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और उससे भुगतान कर दीजिएगा।जैसे ही पूर्व सहायक आयुक्त डी.एस. राव ने एप डाउनलोड किया वैसे ही पूर्व सहायक आयुक्त डी.एस. राव का मोबाइल हैक हो गया तथा खाते से 4 लाख रुपए उड़ गए।
0 Comments