Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रुमाल लगाकर इलाज करा रहें मरीज गंदगी में ग्रेड वन पर पहुंच रहीं शहडोल संभाग की चंदिया हॉस्पिटल

 

(अजय शुक्ला/जिला ब्यूरो)

चंदिया (अंंचलधारा) कहते हैं जहां गंदगी वहां बीमारी और जब साफ सफाई के लिए हॉस्पिटल परिसर ही तरस रहें हो तो क्या कहेगें।हम बात कर रहें हैं शहडोल संभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया की जहां सफाई केवल नाम मात्र की है और गंदगी का सराबोर लगा है।फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से यहां मरीज और परिजन रहते हैं।बाहर से लेकर वार्ड तक और गलियारों से लेकर शौचालय तक के हाल बेहाल हैं।धूल और तंबाखू के पीक से साफ जाहिर है कि यहां सफाई माह भर में एक बार ही होती है। लोगों का आरोप है कि यहां पदस्थ बीएमओ मैडम स्वयं कब समय पर आतीं हैं जो साफ सफाई पर नजर रखेगीं।यहां पूरे देश में प्रधानमंत्री का सपना पूरा करने जोड़ तोड़ से स्वच्छता बनाये रखने मेहनत की जा रही हैं तो दूसरी ओर चंदिया हॉस्पिटल परिसर में पीएम मोदी के साथ साथ प्रदेश के मुखिया और जिले के जिम्मेदारों को खुली चुनौती दे रहा है।

डाक्टरों की 
भी खुली पोल


स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदारों की हकीकत और चंदिया हॉस्पिटल परिसर में किस हद तक साफ है यह देखने जब हमारी मीडिया की टीम की पहुंची तो पता लगा कि सफाई के साथ डाक्टर स्वयं हॉस्पिटल से नदारत हैं।करीब मीडिया के दो घंटे के इंतजार के बाद भी बीएमओ मैडम का न आना समझ के परे रहा।वहीं स्टाफ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बड़ी मैडम अपने घर पर हैं और जब कोई अधिकारी आयेगा तो वह आ जायेगीं।वैसे स्टाफ की बात पर कितनी सच्चाई थी इसका पता भी मीडिया को बीते दिन पता चला गया।

Post a Comment

0 Comments