Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभागीय कार्यों की कि समीक्षा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा के साथ ही शिक्षा, महिला बाल विकास, सर्व शिक्षा अभियान, विद्युत विभाग, वन, आदिवासी परियोजना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 
             बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत नल-जल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि नल-जल योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। योजना के कार्यों को समयबद्धता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए। नल-जल के कार्यों में वन विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण आपसी समन्वय कर त्वरित गति से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्वरित पहल के अनुरूप भी अगर कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो रही है, तो मामले को उनके संज्ञान में लाया जाए, जिससे परस्पर निराकरण किया जा सके। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभागीय अधिकारियों को संयुक्त सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनाधिकार क्षेत्र में नियमानुसार कार्यवाही कर स्वीकृतियां प्राप्त कर ही कार्य किए जांए। कलेक्टर सुश्री मीना ने विभागीय अधिकारियों को आंगनबाड़ी, स्कूल शिक्षा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में किए जा रहे नल-जल के कार्यों की गुणवत्ता का ज्वाइंट सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने कहा कि नल-जल योजना का उद्देश्‍य है कि लोगों को घर पर नल से जल मिले। यह कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने सत्यापन कार्य एवं डॉक्यूमेंटेशन के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के सत्यापन के दौरान ग्रामीण विकास के उपयंत्रियों एवं पंचायत अमले को साथ लेकर सत्यापन का कार्य किया जाए, ताकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा किए गए कार्यों से ग्राम स्तरीय अमला अवगत हो सके। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने दो वर्ष से अधिक समय से कार्यादेशित नल-जल योजनाओं के कार्य की व नल-जल योजनाओं में नवीन विद्युत कनेक्‍शन कार्य की प्रगति, जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई तथा उन्होंने राजस्व ग्राम, जनसंख्या, ग्रामीण परिवार, एफएचटीसी की जानकारी, नलकूप स्त्रोत आधारित योजनाएं, रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना, नवीन एसबीएस नल-जल योजनाओं की प्रगति, मध्यप्रदेश जल निगम की प्रगति, मैकेनिकल संकाय की प्रगतिरत योजनाओं व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 100 प्रतिषत पूर्ण किए गए हर घर जल ग्राम की जानकारी, शालाओं में, आंगनबाड़ियों में नल कनेक्‍शन से जल प्रदाय के प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में अंतर्विभागीय चर्चाएं भी की गईं।

Post a Comment

0 Comments