Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री के निर्देश का उनके लोगों ने ही किया विरोध नपा. के स्थापना दिवस के कार्य.पर अंत्योदय समिति बनी बाधक

 



(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय में वर्ष का एक दिन चुनकर उसे सिटी-डे, गौरव दिवस के रूप में मनाए इस दिन पूरे शहर में उत्सव का माहौल रहे। इसी के चलते जिला मुख्यालय की नगरपालिका अनूपपुर ने भी 28 मई को अपना गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया क्योंकि इसी दिनांक को 1970 में नगर पालिका का गठन हुआ था। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने नगर पालिका प्रशासक एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं प्रभारी मंत्री मीना सिंह से बात कर 28 मई 2022 का दिन नगरपालिका स्थापना दिवस का प्रथम गौरव दिवस मनाने का कार्यक्रम तय किया और कार्यक्रम के कार्ड भी वितरित किए गए लोग गौरव दिवस पर पहुंचना भी प्रारंभ हुए।लेकिन हाल ही में कलेक्टर द्वारा नगरपालिका के लिए बनाई गई अंत्योदय समिति जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायलर हुई लेकिन उसका प्रशासनिक रूप से नगरपालिका अनूपपुर को कोई भी कागजात प्राप्त नहीं हुआ।लेकिन वही अंत्योदय समिति के लोग गौरव दिवस के कार्यक्रम को यह कहकर नहीं होने दिए कि उनका नाम कार्यक्रम के कार्ड में नहीं है।सीएमओ ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अंत्योदय समिति के लोग मानने को तैयार नहीं और नगरपालिका के गौरव दिवस को उन्होंने नहीं होने दिया। स्टेज पर जाकर अड़ गए और कार्यक्रम को नहीं होने दिया। लगभग 2 घंटे तक बातचीत चलती रही लेकिन उन्होंने अपने मंत्री का नाम नहीं होना आदि मुद्दे लेकर कार्यक्रम में बाधक बने रहे।मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप होने वाले कार्यक्रम को उनके लोगों ने ही नहीं होने दिया परिणाम यह हुआ कि कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी। जबकि गौरव दिवस में मुख्यमंत्री की इच्छा थी की उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से नगर के सर्वांगिक विकास के लिए पृथक-पृथक सुझाव भी लिए जाए और लोगों को बताया जाए कि नगर का गौरव तभी संभव है जब हम सब मिलकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। मूलभूत सुविधाओं के साथ नगरपालिका साफ सफाई में भी विशेष रूचि लेकर काम कर रही है, किंतु जब तक नागरिक गण सफाई के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक नगरपालिका का प्रयास सफल नहीं हो सकेगा। गौरव दिवस के मौके पर शासन द्वारा निर्धारित स्वच्छता की शपथ भी उपस्थितजनों को दिलाने का कार्यक्रम था। इसके साथ ही गीतों व भजनों की प्रस्तुति एवं प्रथम गौरव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने थे, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति दी जानी थी। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने का कार्यक्रम था। लेकिन नगरपालिका की पूरी व्यवस्था पर अंत्योदय समिति ने बेवजह प्रश्नचिन्ह लगा दिया।पूरा कार्यक्रम पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया।मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने अपनी ओर से अच्छी व्यवस्था की थी लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई अंत्योदय समिति ने मुख्यमंत्री की अवधारणा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया जिसकी सर्वत्र निंदा की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments