Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत सीएमएचओ एवं खनि अधिकारी ने कराया आंगनबाड़ी में कायाकल्प का कार्य

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शासन ने आंगनबाडी केन्द्रों को अधिक प्रभावी और बाल रुचि योग्य बनाने के लिए आंगनबाड़ी के प्रबधन में जनभागीदारी और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से एडाप्ट एन आंगनबाड़ी की गतिवधि प्रारंभ की है। इसमें दानदाता और सहयोगकर्ता आंगनबाड़ियो की आधारभूत आवश्कताओं और सेवाओं में अपना योगदान दे सकते हैं। साथ ही अभियान का मकसद बच्चों को पोषण आहार के व्यवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करना है। एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत जिले में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। जिले के जैतहरी नगरपरिषद के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 01 को एडाप्ट एन आंगनबाडी के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी. राय ने गोद लिया है, जिनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का कायाकल्प कराके उत्कृष्ट कार्य किया गया है। इसी तरह अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती स्थित आंगनबाडी केन्द्र क्र.10 को जिला खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य द्वारा एडाप्ट किया गया है, जिनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में बिजली, पंखे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र में पंजीकृत 15 बालक-बालिकाओं को टी-शर्ट का वितरण किया गया। इसी तरह अन्य अधिकारियो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की सतत मानीटरिंग कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा कर परिणाममूलक कार्यों के लिए प्रेरित किया जाता है। आगामी समय में आंगनबाडी की आंतरिक गतिविधियों में जन भागीदारी और सामाजिक सहभागिता से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को बेहतर और आकर्षक परिवेश उपलब्ध हो सकेगा।

Post a Comment

0 Comments