Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कर्नाटका की ओर से खेलो इंडिया गेम्स में अनूपपुर निवासी शांतनु सिंह ने योगासना में दी शानदार प्रस्तुति

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) बेंगलुरु में आयोजित "खेलो इंडिया" ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के भव्य कार्यक्रम में 3 मई समापन समारोह के दिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री, केंद्रीय खेल मंत्री  अनुराग ठाकुर एवं गृह मंत्री अमित शाह के उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें की अनूपपुर के होनहार विद्यार्थी शांतनु सिंह ने एस व्यासा यूनिवर्सिटी बेंगलुरू कर्नाटका की ओर से योगासना में शानदार प्रस्तुति दी।

शिक्षक के 
पुत्र है शांतनु


शांतनु कुमार सिंह पिता अनिल कुमार सिंह शासकीय विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। माता श्रीमती मीना सिंह जो गृहणी होने के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता कवियत्री भी है शांतनु सिंह का निवास वार्ड नंबर 9 बिहारी कॉलोनी अनूपपुर में है। 

अनूपपुर के लिए 
गौरव की बात है


शांतनु कुमार सिंह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद योग थेरेपी एमएससी योग विज्ञान स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी बेंगलुरू मे अध्ययनरत है। पूरे भारतवर्ष के करीब 200 यूनिवर्सिटी के बच्चों ने खेल में हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments