Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वेच्छानुदान,विकास निधि,हितग्राहीमूलक योजना एवं निर्माण कार्यों की मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने की समीक्षा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों, विकास कार्यों तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
                  बैठक में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के मंत्री स्वेच्छानुदान एवं विकास निधि की समीक्षा करते हुए स्वीकृत राशि संबंधितों को अंतरित करने के निर्देश जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भालूमाड़ा थाना अंतर्गत पशु चोरी एवं अवैध वाहन नम्बर से अवैध गिट्टी परिवहन तथा अमरकंटक रोड स्थित टोल बैरियर में जाम की स्थिति के संबंध में समीक्षा करते हुए नियमानुसार सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों, खनिज प्रतिष्ठान निधि के कार्यों, आदिवासी विकास मद के स्वीकृत कार्यों आदि के संबंध में प्रगति की स्थिति की समीक्षा की गई तथा कार्यों की समयबद्धता के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए गए। बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत पुष्कर सरोवर एवं अमृत सरोवर योजना के कार्यों तथा खेत तालाब, गौशाला के स्वीकृति के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के मद अंतर्गत कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों के मानीटरिंग एवं सत्यापन के निर्देश दिए गए। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पिछले 2 वर्षों के दौरान विभागीय मद से किए गए कार्यों की जानकारी लिखित में दें। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में विद्युत कनेक्‍शन, हैण्डवॉश यूनिट, नवीन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन के निर्माण तथा शाला भवनों के मरम्मत कार्य की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को मौका मुआयना कर कार्य का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। 
             बैठक में जिला मुख्यालय अनूपपुर में निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर ब्रिज की समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति के संबंध में निर्माण एजेन्सी के एसडीओ द्वारा जानकारी दी गई। बताया गया कि कार्य प्रगति पर है।अगस्त 2023 तक कार्य के पूर्ण होने की समय अवधि निर्धारित है। इस पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिकता के इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे नागरिकों को अतिशीघ्र सुगमपूर्वक आवागमन सुनिश्चित हो सके। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत भू-अर्जन, मुआवजा वितरण की समीक्षा की गई तथा सर्व संबंधितों को अतिशीघ्र मुआवजा वितरण कर जलाशय निर्माण के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग की समीक्षा में हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पशुपालकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की जानकारी दी गई तथा लक्ष्य अनुरूप प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि शासकीय नर्सिंग कॉलेज के लिए 15 करोड़ 8 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कृषि विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 10 हजार कृषकों को विभिन्न योजनांतर्गत लाभान्वित किया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले में खाद्यान्न हितग्राहियों को अब चावल ज्यादा मात्रा में मिल सकेगा, इसके लिए खाद्य मंत्री महोदय ने मंत्रालय से आवंटन को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण हितग्राहियों द्वारा चावल की मांग अधिक थी, जिस पर विचार करते हुए चावल के आवंटन को बढ़ाया गया है। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में फोर्टिफाईड चावल को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जांय। उन्होंने विद्यार्थियों को पात्रतानुसार मूंग दाल वितरण की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को मूंग दाल के वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मूंग दाल का वितरण उनकी पौष्टिकता को बढ़ाने के उद्देश्‍य से राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं विकास कार्यों का क्रियान्वयन समयबद्धता के अनुरूप करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments