(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी से फ्लाई ऐश लेकर सतना जा रहे वल्कर वाहन जो लगभग 4-5 बजे के मध्य अनूपपुर शहर के प्रवेश द्वार साईं मंदिर तिपान नदी पुल के समीप वल्कर नंबर MP19HA 7489 वाहन में चालक द्वारा बताए जाने के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी ओर देखते ही देखते बेकाबू आग से वाहन धू-धू कर जलकर खाक हो गया।वाहन चालक अजय पटेल निवासी चुरहट ने बताया कि चलती हुई गाड़ी में साइड ग्लास से देखा कि यूरिया टैंक के पास से धुआं निकल रहा है। जिसे तुरंत वाहन को साइड में लगाते हुए उतर कर दौड़ लगाकर नदी से पानी लाकर आग बुझाए जाने का प्रयास किया जा रहा था।उसी वक्त अचानक यूरिया टैंक के ब्लास्ट होने के कारण आग और तेजी से बढ़ी तब तक लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद अनूपपुर के फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी।फायर ब्रिगेड वाहन के पहुंचते एवं आग पर काबू पाते तक वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। चालक द्वारा बताएं मुताबिक वाहन मालिक अशोक मिश्रा निवासी सतना को जानकारी दे दी गई है। वैसे नगरपालिका अनूपपुर द्वारा पहुंचे फायर ब्रिगेड की सक्रियता के कारण अन्य कोई जनहानि नहीं हो पाई।आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।आग लगने से वाहन पूरी तरह से कबाड़ हो गया।उक्त वाहन के जलने मामले की सम्पूर्ण जानकारी पुलिस विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
0 Comments