Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के षष्टम आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायतों के वार्ड एवं अध्यक्ष पद तथा जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के सहयोगी के रूप में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के साथ ही अन्य सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) तथा जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को प्रातः 11 बजे दिन से कार्यालय कलेक्टर सभागार जिला अनूपपुर में सम्पन्न होगी। आरक्षण की कार्यवाही कराने हेतु सर्व संबंधितों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। 
                   जनपद पंचायत अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायतों के वार्ड, सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही हेतु मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 7 के उपनियम 3 के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर की सहायता के लिए अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) की नियुक्ति की गई है। जनपद पंचायत अनूपपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी तहसील कार्यालय अनूपपुर में 25 मई दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे दिन से व जनपद पंचायत कोतमा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा एम.आर. कोल, जनपद पंचायत जैतहरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी विजय डहेरिया, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी अपने विकासखण्ड स्तरीय स्वसहायता भवन में 25 मई को प्रातः 11 बजे से आरक्षण की कार्यवाही में कलेक्टर की सहायता करेंगे। आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु संबंधित तहसीलदारों एवं संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहयोग के रूप में कार्य करने तथा खण्ड पंचायत अधिकारियों को निर्वाचन में आरक्षित किए गए स्थानों की अधिसूचना के साथ-साथ आवश्‍यक सभी अभिलेखों एवं सामग्री सहित निर्धारित समय एवं स्थान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments