Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों को लगाए जाएंगे प्रिकाशन डोज-सीएमएचओ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों को द्वितीय डोज के 90 दिन के उपरान्त कोविड-19 प्रिकाशन डोज लगाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि कोविड-19 प्रिकाशन डोज द्वितीय डोज के 90 दिनों के उपरान्त दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन का प्रिकाशन डोज उसी वैक्सीन का दिया जाएगा, जिसका द्वितीय डोज दिया गया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाईन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को शासकीय कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर निःशुल्क प्रिकाशन डोज प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले 18 से 59 वर्ष के नागरिकों को प्रिकाशन डोज निजी कोविड-19 वेक्सीनेशन सेन्टर पर सःशुल्क लगाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments