Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जल की बूंद बूंद सहेजने किया गया बोरी बन्धान स्वयंसेवी समितियों ने दिया योगदान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे जलाभिषेक अभियान के तहत अनूपपुर जिले में कर्मठ स्वंयसेवियों द्वारा जलाभिषेक अभियान अंतर्गत जल की बूंद-बूंद को सहेजने के लिये सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम खाटी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा जल संरक्षण व संवर्धन हेतु जलाभिषेक अभियान के तहत आज सामुहिक श्रमदान से 100 बोरियों का बोरी बंधान किया गया इस दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 5 घण्टे तक प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा  स्थानीय रुद्रगंगा नदी पर 100 बोरियो का बोरी बन्धान किया इनके इस प्रयास से इस टोले में न सिर्फ जलस्तर में वृद्धि होगी बल्कि यहाँ रहने वाले 40 परिवार को रुके हुए पानी का लाभ सिंचाई व जनवरों के पीने, पुलिया के आभाव में आवागमन हेतु मार्ग के रूप में लाभ प्राप्त होगा। इस श्रमदान के दौरान नवांकुर समिति से बब्बू चन्द्रवंशी , प्रस्फुटन समिति खाटी के अध्यक्ष गयाराम परस्ते,बी एस डब्लु छात्रा नरेश कुमारी,प्रस्फुटन समिति बहपुर, बेलगवा के सदस्य उपस्थित रहे। इसी प्रकारअनूपपुर नगर में जलाभिषेक अभियान के तहत चंदास नदी के बरम बाबा घाट में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत शुभम समाजसेवी  संस्थान ,केशव माधव संस्थान,नेहरू युवा केंद्र ,भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा चंदास नदी की सफाई एवं बोरी बंधान का कार्य कर जल संरक्षण की दिशा में एक अभिनव प्रयास किया गया ।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के डॉ. देवेंद्र तिवारी ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अशोक कुमार खरे ,दिनेश तिवारी , केशव माधव सेवा संस्थान से  दिलीप शर्मा ,शुभम समाज सेवी संस्थान के विद्यानंद शुक्ला, सेवार्थी सोशल वेलफेयर संस्थान के नीरज पुरोहित एवं नेहरू युवा केंद्र के शुभम शुक्ला युवा केंद्र के शानू श्रीवास्तव ओम कांत शुक्ला एवं शुभम शुक्ला तथा अनूपपुर नगर के अनेक कार्यकर्तओं ने उपस्थित होकर 60 नग रेत की बोरी का बंधान मे अपना श्रमदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना  सहयोग दिया।

Post a Comment

0 Comments