(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के तहसील कार्यालय स्थित लोकल चुनाव हेतु एफएलसी के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि एफएलसी कार्य ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर के देखरेख में चल रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी इंजीनियरों को निर्देशित किया कि वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन एवं अन्य मतदान यंत्र सावधानी के साथ विधिवत जांच किया जाए, जिससे मतदान कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो तथा चुनाव कार्य सफलतापूर्वक कराया जा सके। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन के कार्यप्रणाली दक्षता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इंजीनियर्स ने कलेक्टर को अवगत कराया कि वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन मतदान हेतु कैसे कार्य करते हैं। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सहित अन्य मतदान से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments