(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नेतृत्व की कमजोरी के चलते फिर रेलवे ने बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन के यात्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी।मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर से उन्हीं ट्रेनों को 23 जून 2022 तक निरस्त कर दिया गया है।
लगातार 28 मार्च 2022 से निरस्त चल रही ट्रेनें अब 23 जून 2022 तक नहीं चलेगी।ट्रेन नंबर 18236/18235 बिलासपुर भोपाल बिलासपुर,ट्रेन नंबर 18247/18248 बिलासपुर रीवा बिलासपुर,ट्रेन नंबर 11265/11266 जबलपुर अंबिकापुर जबलपुर, ट्रेन नंबर 08739 /08740 शहडोल बिलासपुर शहडोल ट्रेनें फिर एक बार निरस्त कर दी गई हैं।अब यह ट्रेनें से 23 जून 2022 तक नहीं चलेगी।
जिससे यात्रियों को फिर परेशान होना पड़ेगा और यात्रियों को अपनी यात्रा सड़क मार्ग के द्वारा तय करनी पड़ेगी।
निश्चित ही अधिक किराया देकर तमाम परेशानियों को झेलते हुए यात्रा करना पड़ेगा।रेलवे केवल अपनी कमाई के चक्कर में लगी हुई है प्रतिदिन कोयला गाड़ी धड़धड़ाते हुए पटरियों पर दौड़ रही है उनके लिए कोई नियम कानून नहीं है और आए दिन यात्रियों को परेशान करने के लिए यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाता है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद भी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है और वही निर्वाचित जनप्रतिनिधि चुप बैठे हुए हैं जिसका नाजायज फायदा रेलवे उठा रहा है यात्री परेशान हो रहा है कोई देखने सुनने वाला नहीं।
लगातार 28 मार्च 2022 से निरस्त चल रही ट्रेनें अब 23 जून 2022 तक नहीं चलेगी।ट्रेन नंबर 18236/18235 बिलासपुर भोपाल बिलासपुर,ट्रेन नंबर 18247/18248 बिलासपुर रीवा बिलासपुर,ट्रेन नंबर 11265/11266 जबलपुर अंबिकापुर जबलपुर, ट्रेन नंबर 08739 /08740 शहडोल बिलासपुर शहडोल ट्रेनें फिर एक बार निरस्त कर दी गई हैं।अब यह ट्रेनें से 23 जून 2022 तक नहीं चलेगी।
जिससे यात्रियों को फिर परेशान होना पड़ेगा और यात्रियों को अपनी यात्रा सड़क मार्ग के द्वारा तय करनी पड़ेगी।
निश्चित ही अधिक किराया देकर तमाम परेशानियों को झेलते हुए यात्रा करना पड़ेगा।रेलवे केवल अपनी कमाई के चक्कर में लगी हुई है प्रतिदिन कोयला गाड़ी धड़धड़ाते हुए पटरियों पर दौड़ रही है उनके लिए कोई नियम कानून नहीं है और आए दिन यात्रियों को परेशान करने के लिए यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाता है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद भी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है और वही निर्वाचित जनप्रतिनिधि चुप बैठे हुए हैं जिसका नाजायज फायदा रेलवे उठा रहा है यात्री परेशान हो रहा है कोई देखने सुनने वाला नहीं।
0 Comments