Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थिता हेतु 19 लोगों ने प्राप्त किए नाम निर्देशन पत्र शिकायत सेल गठित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थिता हेतु नाम निर्देशन पत्र 19 लोगों द्वारा विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए गए हैं।

शिकायत सेल गठित

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंधी जिला शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायत सेल का गठन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि शिकायत सेल के प्रभारी जल संसाधन विभाग के कापिष्ट आर.के. मिश्रा बनाए गए हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 6267645795 है। कृषि विभाग अनूपपुर के लेखापाल  मुकेश कुमार सोंधिया मो.नं. 7724836840 तथा कृषि विभाग अनूपपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर सूर्यप्रकाश प्रजापति मो.नं. 6265666511 को शिकायत सेल का सदस्य बनाया गया है।

शिकायत सेल 
कन्ट्रोल रूम गठित
 
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंधी जिला शिकायतों के मॉनीटरिंग हेतु शिकायत सेल कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि शिकायत सेल कन्ट्रोल रूम की प्रभारी लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत होंगी, जिनका मोबाइल नम्बर 9424507799 है। लोक सेवा प्रबंधन के कार्यालय सहायक ओमप्रकाश पाण्डेय मो.नं. 9407012528 तथा कन्ट्रोल रूम आपदा प्रबंधन के सुपरवाइजर नदीम सोहेल मो.नं. 9993084146 को शिकायत सेल कन्ट्रोल रूम का सदस्य बनाया गया है। कलेक्ट्रेट भवन स्थित आपदा प्रबंधन कक्ष क्र. 56 को शिकायत कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। शिकायत कन्ट्रोल रूम आचार संहिता अवधि तक 24 घंटे सातों दिवस संचालित रहेगा। ड्यिूटी में कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में लगाया गया है। शिकायत सेल कन्ट्रोल रूम में नीरज नायक मो.नं. 9669062377,कृष्ण कुमार मो.नं. 7999884908,प्रभात कुमार पनिका मो.नं. 9713929938,आशीष अग्निहोत्री मो.नं. 9630812009 तथा जेसा सिंह बंजारा मो.नं. 9340303096 की ड्यिूटी भी लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments