(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सरोधन सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2022 का कार्य सतत जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और मतदाता सूची में नाम सम्मिलित नही है, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाए। साथ ही ऐसे मतदाता जो ग्राम पंचायत से किसी अन्य शहर एवं ग्राम में निवास करने लगे हैं या मृत्यु हो गई है अथवा ऐसे महिलाएं जो विवाह होकर अन्य स्थानों पर चली गई उनके नाम विलोपित किये जाए तथा ऐसे मतदाता जिनके नाम आयु एवं पते में कोई सुधार या संशोधन हो उसे किया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 अपै्रल से 11 अप्रैल 2022 तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतो को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि मतदाता पंजीकरण जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में मुनादी पिटवाकर प्रचार-प्रसार किया जाए और मतदाताओं के पंजीकरण तथा दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अपील करते हुए तिथियों का भी प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे मतदाता सूची में यदि किसी प्रकार का संशोधन है या दावा आपत्तियां है तो निर्धारित तिथि में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर संशोधन की कार्यवाही कर मतदाता सूची में सुधार किया जा सके।
0 Comments