(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) महिला शक्ति का कोई मुकाबला नहीं है निश्चित ही महिलाएं अब पुरुषों के आगे निकल चुकी हैं। अनूपपुर जिला मुख्यालय का सौभाग्य है कि यहां नगर पालिका प्रशासक के रूप में कलेक्टर महिला है वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी महिला के रूप में विराजमान है। निश्चित ही नारी शक्तियों में काफी दमखम है जिसके कारण शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है।जब से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में श्रीमती ज्योति सिंह अनूपपुर आई हैं उनके आने के बाद काफी समय बाद नगर पालिका की व्यवस्था में काफी बड़ा परिवर्तन हुआ और लोगों को उसका लाभ भी मिलने लगा।इनके कार्यकाल में 2 वर्षों से अटकी आवास योजना कि इन्होंने स्वयं जांच करा कर इसको गति दी।ऑफिस का कुशलतापूर्वक संचालन प्रारंभ की, शिकायतों का तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित को दी। यही नहीं उन्होंने अपने कर्मचारियों को कहा की शिकायत लेकर आने वालों को अनावश्यक चक्कर नहीं कटाए कोई परेशानी हो तो हमें बताएं निश्चित ही व्यवस्था में सुधार हुआ।यही नहीं अनूपपुर की बहुत बड़ी समस्या सब्जी मंडी की रही जहां फुटकर एवं थोक सब्जी मंडी एक साथ लगती थी काफी भीड़ गंदगी से पटा सब्जी मंडी रहता था।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना जो कि नगरपालिका अनूपपुर की प्रशासक भी हैं उनके कुशल नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने सब्जी मंडी की व्यवस्था में परिवर्तन करने की दिशा में कारागार कदम उठाया जिसके कारण फुटकर सब्जी मंडी अलग हो गई और थोक सब्जी मंडी अलग हो गई जिससे आज हर किसी को सुविधा पूर्ण रूप से सब्जी मिलने लगी। यही नहीं शहर के अंदर सड़कों पर बिक रही सब्जी दुकानों को भी इन्होंने फुटकर सब्जी मंडी में व्यवस्थित कराने का कार्य प्रारंभ किया है शीघ्र ही सड़कों पर दिख रही सब्जी दुकाने फुटकर सब्जी मंडी में बिकने लगेगी।आज जिला मुख्यालय की मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास डूडा का भी प्रभार है जिसका क्रियान्वयन भी यह पूरी तन्मयता के साथ कर रही है।निश्चित ही दो महिलाओं के नेतृत्व में आने वाले समय में नगरपालिका अनूपपुर विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और नगर का विकास द्रुतगति से होगा।
0 Comments