(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम नागरिकों को किसी भी तरह की होने वाली परेशानियों से मुक्त करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनसुनवाई योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री के जनहित प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के पहल के तहत जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को प्रातः 11 से अपराह्न 1 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित किया जाता है। जिसमें जिले के अधिकारियों को अनिवार्यता उपस्थिति के निर्देश हैं। जनसमस्याओं के निराकरण को सहज व सरल बनाने के लिए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने खंड स्तरीय अधिकारियों को गूगल मीट से जुड़ने के निर्देश प्रसारित किए हैं।जिला स्तरीय जनसुनवाई में गूगल मीट की कार्रवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। इस लोकहित व्यवस्था से जिला स्तरीय जनसुनवाई में आवेदकों के प्रकरणों की सुनवाई त्वरित हो सकेगी साथ ही प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।इससे प्रति सप्ताह कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान आवेदनों के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों से प्रकरणो की समीक्षा होगी।

0 Comments