Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

युवा कांग्रेस कल इंदिरा तिराहे से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट का करेगी घेराव-गुड्डू चौहान


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला युवक कांग्रेस अनूपपुर के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को जिला युवा कांग्रेस द्वारा दोपहर 12.00 बजे से विभिन्न मुद्दों को लेकर इंदिरा किराए से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी।उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि व्यापम, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, फर्जी भर्ती संविलियन, शिक्षक वर्ग 3, कृषि विस्तारक भर्ती, पुलिस आरक्षक, पुलिस उप निरीक्षक, कोरोना योद्धा, सेना भर्ती ,अतिथि विद्वान, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, चयनित शिक्षक भर्ती, स्कॉलरशिप, बैकलॉग भर्ती, नवगठित नगर परिषद बनगवां, डोला,डूमरकछार भर्ती संविलियन जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर पैदल मार्च के साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। उन्होंने जिला युवक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ कांग्रेस जनों से अपील की है कि आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments