(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) बाल विवाह रोकने के लिए जनजागरूकता के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चिल्हारी में जनजागरूकता रैली निकालकर बाल विवाह नहीं करने, बेटियों को पढ़ाने, शिक्षित बनाने आदि के संबंध में रैली निकालकर अलख जगाई गई। रैली के पश्चात ग्रामीणों के साथ बैठक कर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के नियम 11अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालक का विवाह बाल विवाह होने से दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है के संबंध में तथा बाल विवाह से होने वाले विसंगतियों के संबंध में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक जे.पी. सिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अफषाना बेगम एवं समीम बानो ने बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी। बैठक में ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद राव, शिक्षिका श्रीमती रीता रौतेल, श्रीमती सुजाता वर्मन, आंगनबाड़ी सहायिका अगसिया बाई, कुसुम यादव, पंच गुलाब कोल तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं, किशोरी बालिकाएं तथा गांव की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं। आंगनबाड़ी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह रोकने संबंधी स्लोगन का लेखन भी किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्लोगन के माध्यम से जन जागरूक किया जा सके।
0 Comments