Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

फ्लाई ओवर का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री बिसाहूलाल सिंह कार्य से संतुष्ट नजर आए

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अन्न उत्सव के कार्यक्रम के बाद अपने वादे के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने रेलवे फाटक के पास पहुंचे और अपनी गाड़ी से उतर कर निरीक्षण किया एवं कार्य से संतुष्ट नजर आए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो भी बाधाएं हैं उन्हें संबंधित विभाग से तत्काल दूर कराएं। उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी को निर्देशित किया कि नगरपालिका को कहकर उनसे खंभों को किनारे कराएं।साथ ही कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनको मुआवजा कम दिया गया है और अतिक्रमण ज्यादा हटाया जा रहा है जिसका प्रकरण भी न्यायालय में विचाराधीन है मंत्री जी ने शिकायतकर्ता को कहा कि आप मुझे पत्र दीजिए गलत नहीं तोड़ा जाएगा और यदि आवश्यकता होगी तो उतने हिस्से का मुआवजा और दिया जाएगा।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में फ्लाईओवर का काम पूरा कराया जाएगा जिससे लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो और वर्षो से लंबित मांग फ्लाईओवर के बनने से पूरी हो जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, अनु विभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ,सेतु निगम के अधिकारी,   भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी टीआई अमर वर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments