Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वरोजगारी बैंक से प्राप्त ऋण का सदुपयोग सुनिश्चित कर उन्नतशील उद्यमी बने-कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के प्रशासनिक समिति के प्रधान हीरा सिंह श्याम, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.एस. डावर, अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री रॉय संजीत कुमार व पत्रकार तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। 
          जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु प्राप्त ऋण का सदुपयोग करते हुए अपने व्यवसाय को बढ़ाकर उन्नतशील उद्यमी बनने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हितग्राही बैंक से लिए गए ऋण की समय पर अदायगी सुनिश्चित करेंगे, जिससे उनकी बैंकर्स से साख बन सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होकर स्वरोजगार स्थापना कर उद्यमशील बनेंगे। उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से उद्यम स्थापना के लिए योजनांतर्गत लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के प्रशासकीय समिति के प्रधान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हें। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्राति योजना मील का पत्थर होगी। उन्होंने जिले के नवजवानों से बाजार के मांग का सर्वेक्षण कर उद्यम स्थापना का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के द्वारा युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक माह रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में बेटी-बेटों को लाभान्वित किया जाता है। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.एस. डावर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा योजना के तहत प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन व वितरण की भी जानकारी प्रस्तुत की। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के जिला अग्रणी प्रबंधक रॉय संजीत कुमार ने योजना के पात्रता की जानकारी तथा बैंकिंग कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर न हो व इस योजना के पूर्व किसी अन्य योजना के तहत अनुदान का लाभ न लिया हो। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा बैंकर्स से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण को देखने एवं सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। प्रदेश स्तरीय आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत अनूपपुर निवासी मनीष कुमार महतो को हार्डवेयर प्रायोजन हेतु 7 लाख 60 हजार का बैंक का स्वीकृति आदेश, मस्जिद रोड निवासी अब्दुल आसिफ को किराना व्यवसाय हेतु 4 लाख 80 हजार, पुष्पराजगढ़ के ग्राम लमसरई निवासी मूरती गुप्ता हेतु किराना व्यवसाय हेतु 10 लाख रुपये, पुष्पराजगढ़ के ग्राम घाटा निवासी गायत्री देवी गोयल को 6 लाख रुपये, कोतमा विकासखण्ड के ग्राम लामाटोला निवासी राकेश साहू को मसाला उद्योग के लिए 5 लाख रुपये, अनूपपुर निवासी रेलवे क्रासिंग के पास अजय कुमार केशरवानी को जनरल स्टोर हेतु 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि का बैंक स्वीकृति पत्रक प्रदाय किया गया। योजना अंतर्गत 20 प्रकरणों में 7 आवेदकों को अनुमोदित राशि का बैंक ऋण स्वीकृति पश्‍चात वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है

Post a Comment

0 Comments