337.94 लाख की लागत
से बनेगा भवन किया भूमिपूजन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जब में पहली बार वर्ष 1980 में विधायक बना था तब मैंने जमुना कॉलरी में कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का शुभारंभ किया था, जो निरन्तर आगे बढ़ते हुए आज हायर सेकेण्डरी का दर्जा प्राप्त कर कर लिया है।उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति
एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 25 अप्रैल को जमुना कॉलरी के वार्ड नंबर 07 में 337.94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का भूमिपूजन करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,रामअवध सिंह, पसान नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता, श्रीमती रश्मि खरे,सिद्धार्थ त्रिवेदी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिस नवीन भवन का भूमि पूजन आज संपन्न हो रहा है, जो गौरवशाली है जिसका क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा।यह एक महत्वपूर्ण कार्य जो आज संपन्न हो रहा है वह समाज को शिक्षित करने के साथ प्रगति के पथ पर
अग्रसर करेगा। श्री सिंह ने कहा कि अब कोई भी गरीब जो वन भूमि पर काबिज है उसे स्थाई रूप से भूमि का मालिक बनाया जाएगा और उसे पट्टा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे मजदूरों की चिंता करते हुए वर्तमान समय में 300 रुपये प्रति गड्डी की दर से भुगतान करने का निर्णय लिया है। और बोनस अलग से दिया जाएगा। वन समितियों को मजबूत करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन जब बनकर तैयार हो जाए, तो सभी लोग विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर हरियाली को और बल दें, जिससे कि पर्यावरण संरक्षित रह सके।
फुनगा में लोकार्पण भूमि
पूजन कार्यक्रम में लिया भाग
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन फुनगा में 73.87 लाख की लागत से नवनिर्मित 3 नग प्रयोगशाला कक्ष एवं 2 नग
अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण तथा 333.31 लाख लागत से बनाए जाने वाले आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास फुनगा का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण तथा 333.31 लाख लागत से बनाए जाने वाले आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास फुनगा का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments