Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री के तीखे तेवर के बाद प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर आ रही सभी बाधाएं हुई दूर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के तीखे तेवर के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से फ्लाई ओवर के मार्ग में आ रही तमाम बाधाओं को आज कुछ हद तक बुलडोजर चलवा कर तोड़ने की कार्यवाही की गई।पता चला है कि आज भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा था कि 7 अप्रैल को वह स्वयं आकर स्थल का निरीक्षण करेंगे जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एवं फ्लाईओवर निर्माण के ठेकेदार ने कार्यवाही प्रारंभ की।ठेकेदार द्वारा भी अपना कार्य प्रारंभ कर दिया गया है अगर इसी तरह निरंतर कार्यवाही चलती रही तो आने वाले दिनों में अनूपपुर जिला वासियों का वर्षों पूर्व का सपना फ्लाईओवर निर्माण के साथ पूरा होगा। काफी समय से रेलवे एवं प्रशासन के मध्य कुछ ना कुछ कमियों को लेकर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य लंबित पड़ा हुआ था।कई बार इसका भूमि पूजन हुआ कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कार्य ने प्रगति नहीं पकड़ी।काफी बदनामी मंत्री जी की हो रही थी जबकि मंत्री जी ने प्रतिदिन फ्लाईओवर को लेकर मुख्यमंत्री, संबंधित अधिकारियों, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए थे लेकिन प्रशासनिक हीला हवाली के कारण कार्य लंबित ही चला रहा था।अभी गत दिनों मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने न्यू सर्किट हाउस में फ्लाईओवर के समस्त अधिकारियों की बैठक बुलाकर फटकार लगाई थी और उन्होंने कहा था कि मुझे काम चाहिए।जबकि इसके लिए राशि की स्वीकृत हो चुकी थी लोगों को मुआवजा मिल चुका था।लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते अतिक्रमण नहीं हट पाया। जिसके कारण कार्य में तमाम बाधाएं आ रही थी।लेकिन जब मंत्री के तीखे तेवर हुए तो पूरा प्रशासन हिला और 4 तारीख को कार्यवाही प्रारंभ हुई।अब लोगों को उम्मीद जगी कि मंत्री जी के आने के पूर्व फ्लाईओवर निर्माण में जो भी बाधाएं होंगी वह सब दूर हो जाएंगी।
                    मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्देश के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया था।उसके दूसरे दिन ही अतिक्रमण हटाओ का अभियान प्रारंभ हुआ।लेकिन अभी आज भी अभियान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

0 Comments