खाद्य मंत्री ने छिल्पा में विभिन्न
विकास कार्यों का किया लोकार्पण तथा शिलान्यास
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) ग्राम छिल्पा विकासशील गांव है गांव के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं से विकास कार्यों के लिए राशि का आवंटन कर अधोसंरचना के कार्य कराए गए हैं जिससे ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम छिल्पा में 7 लाख लागत के
नवनिर्मित पी.सी.सी. सड़क निर्माण चिड्डू बैगा के घर से तमू के घर की ओर पहुँच मार्ग, शासकीय हाईस्कूल छिल्पा में 14-14 लाख लागत के नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल पार्ट 01 एवं पार्ट 02, शा.प्रा.शाला छिल्पा में नवनिर्मित शाला भवन, 10 लाख लागत से विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन, आदिम जाति सहकारी समिति छिल्पा के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा फुनगा सेमरिहा मुख्य मार्ग से पतेराटोला होते हुए बम्हनी पहुँच मार्ग मनरेगा मद से स्वीकृत ग्रेवल मार्ग, डी.एम.एफ. एवं सर्व शिक्षा अभियान मद से स्वीकृत 7 लाख लागत के शा.प्रा.शाला अमहा टोला के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,सिद्धार्थ शिव सिंह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा की ग्राम पतेरा टोला मे ग्रेवल मार्ग हेतु 14 लाख, ग्राम प्रवेश द्वार हेतु 5 लाख, सार्वजनिक पंडाल हेतु 3 लाख तथा एक अन्य कार्य के लिए विधायक निधि से 7 लाख रुपए देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्राम छिल्पा में 3
तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे गांव मे वाटर लेवल बढ़ेगा।उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे केंद्र एवं राज्य शासन ने खाद्यान्न की व्यवस्था की थी उसे बढ़ाकर आगामी 6 माह तक सभी पात्रता धारियों को निशुल्क खाद्यान्न प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि ग्राम छिल्पा में 637 लोगों को निशुल्क राशन प्रदाय किया गया है जिन्हें इस योजना से आगे भी लाभ प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि जंगल में आवास बनाकर रह रहे लोगों को उनकी भूमिका का मालिकाना अधिकार देने के लिए राज्य सरकार ने जंगल की जमीन की बसाहट में रह रहे लोगों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित कर उन्हें सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि तेंदूपत्ता वनोपज के रूप में 100 गड्डी पर अब 300 रुपए हितग्राहियों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम संजय नगर से मोहरी रोड की स्वीकृति भी शीघ्र दिलाई जाएगी;ग्राम वासियों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अब सामूहिक विवाह के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित जोड़ों को 55 हजार रुपए प्रति जोड़ा उनके खाते में राशि अंतरित की जाएगी।उन्होंने ग्राम के किसानों को अनिवार्य रूप से फसल बीमा कराने की अपील की ताकि किसानों को आपदा में नुकसान की भरपाई में फसल बीमा से राहत मिल सके उन्होंने ग्राम वासियों की मांग के अनुरूप ग्राम में स्वास्थ्य केंद्र एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की स्वीकृति दिलाने के लिए प्राथमिकता से प्रयास करने की बात कही।
0 Comments