Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भाजपा सोशल मीडिया प्रशिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला जिला भाजपा कार्यालय अनूपपुर में संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया विभाग द्वारा 30 अप्रैल 1 मई 2022 को अनूपपुर जिले के 15 मंडलों में आयोजित होने वाले सोशल मीडिया प्रशिक्षण को संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षकों की कार्यशाला 23 अप्रैल 2022 को जिला सोशल मीडिया संयोजक चंडीकांत झा की अध्यक्षता एवं कार्यशाला के प्रभारी विनोद गुप्ता एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति में अनूपपुर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में सोशल मीडिया जिला संयोजक चंडीकांत झा, प्रभारी विनोद गुप्ता के द्वारा जिले भर के समस्त मंडलों से कार्यशाला में पहुंचे प्रशिक्षकों को सोशल मीडिया की अहम जानकारियों से अवगत कराते हुए बताया गया कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के बीच अपनी बात रखने का कितना सशक्त माध्यम है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने और उसके उपयोग करते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना है ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षकों को जानकारी दी गई। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता उचित और सही जानकारी साझा कर पार्टी संगठन ,सरकार और व्यक्ति विशेष की छवि निर्मित करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।भारतीय जनता पार्टी संगठन की विचारधारा को समाज के अंदर प्रस्तुत करने हेतु सोशल मीडिया की क्या भूमिका आज हो सकती है इसको लेकर कार्यकर्ता किस तरह से कार्य करेंगे तमाम बिंदुओं के साथ कार्यशाला में प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में जितेंद्र भट्ट, अक्षय पांडे, राज पांडे ,जय नरेश सिंह ,संतोषी बर्मन, सर्वेश पांडे ,अरुण पांडे ,मोहम्मद शरीफ कुरैशी, रश्मि जायसवाल तथा अन्य प्रशिक्षक  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments