(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीण भारत नामक नई पार्टी गठन करने के इरादे से दिल्ली में लोकतंत्र सेनानी के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में अपनी पार्टी के उद्देश्यों को लेकर अपना प्रपत्र सभी को प्रदत्त किया।उनका कहना है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खा रहा है इससे लड़ने के लिए भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस इरादे को इस उद्देश्य को चरितार्थ करने के लिए हमने भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीण भारत नामक पार्टी का गठन करने का मन बनाया।उन्होंने कहा कि आज
हमारा भारत देश सशक्त हाथों में है, व्यवस्था लंबे समय से सड़ी गली हालात में है, हमें व्यवस्था बदलने की लड़ाई लड़नी होगी।क्योंकि भ्रष्टाचार यही पनपता है इसके लिए हमें पूरे भारत में एक संगठन खड़ा करना होगा जो प्रदेश, जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक का होगा।इस तरह हम कह सकते हैं जो पंच सरपंच जीत गया वह सत्ता पार्टी जो हार गया हमारी पार्टी। उन्होंने कहा कि यही फार्मूला नगर पंचायत,नगर पालिका, महानगर पालिका व नगर निगम में भी लागू होगा।उनका कहना है कि 80 प्रतिशत जनता गांव में रहती है ग्राम विकास के लिए प्रदेश सरकार ,केंद्र सरकार ,सांसद, विधायक काफी पैसा देते हैं।देखने में आता है कि 50 से 85 प्रतिशत पैसा सरपंच सचिव रोजगार सहायक मिलकर बांट कर खा जाते हैं, 30 से 40 प्रतिशत जो कार्य होता है वह भी गुणवत्ता विहीन होता है।सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार न तो कोई निर्माण कार्य होता है ना ही वस्तुओं की खरीदी होती है।उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के माध्यम से हर किसी को जागरूक करते हुए यह बताएंगे कि किस ग्राम पंचायत में कितना पैसा दिया गया है, क्या गुणवत्ता का पैमाना रखा गया है।हमारी पार्टी द्वारा गठित समिति जांच करेगी और यदि गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है, झूठे बिल बनाए गए हैं उसकी शिकायत सरकार के सक्षम अधिकारियों से करेगी जिससे भ्रष्टाचार रुक सके।उन्होंने बताया कि भारत में कुल 742 जिले हैं हमें प्रत्येक जिले से 10 लोगों की आवश्यकता है जो भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कटिबद्ध हो उनका नाम,पता व मोबाइल नंबर उन्होंने मांगा है जिससे उन लोगों से सीधे बात कर सके।उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है मोबाइल नंबर है - 9993973418 उन्होंने कहा इस नंबर पर उनसे कोई भी संपर्क करके जानकारी ले सकता है।
आयोजित पत्रकार वार्ता में वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, हरिओम ताम्रकार एवं उमेश सिंह भी उपस्थित थे।
हमारा भारत देश सशक्त हाथों में है, व्यवस्था लंबे समय से सड़ी गली हालात में है, हमें व्यवस्था बदलने की लड़ाई लड़नी होगी।क्योंकि भ्रष्टाचार यही पनपता है इसके लिए हमें पूरे भारत में एक संगठन खड़ा करना होगा जो प्रदेश, जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक का होगा।इस तरह हम कह सकते हैं जो पंच सरपंच जीत गया वह सत्ता पार्टी जो हार गया हमारी पार्टी। उन्होंने कहा कि यही फार्मूला नगर पंचायत,नगर पालिका, महानगर पालिका व नगर निगम में भी लागू होगा।उनका कहना है कि 80 प्रतिशत जनता गांव में रहती है ग्राम विकास के लिए प्रदेश सरकार ,केंद्र सरकार ,सांसद, विधायक काफी पैसा देते हैं।देखने में आता है कि 50 से 85 प्रतिशत पैसा सरपंच सचिव रोजगार सहायक मिलकर बांट कर खा जाते हैं, 30 से 40 प्रतिशत जो कार्य होता है वह भी गुणवत्ता विहीन होता है।सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार न तो कोई निर्माण कार्य होता है ना ही वस्तुओं की खरीदी होती है।उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के माध्यम से हर किसी को जागरूक करते हुए यह बताएंगे कि किस ग्राम पंचायत में कितना पैसा दिया गया है, क्या गुणवत्ता का पैमाना रखा गया है।हमारी पार्टी द्वारा गठित समिति जांच करेगी और यदि गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है, झूठे बिल बनाए गए हैं उसकी शिकायत सरकार के सक्षम अधिकारियों से करेगी जिससे भ्रष्टाचार रुक सके।उन्होंने बताया कि भारत में कुल 742 जिले हैं हमें प्रत्येक जिले से 10 लोगों की आवश्यकता है जो भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कटिबद्ध हो उनका नाम,पता व मोबाइल नंबर उन्होंने मांगा है जिससे उन लोगों से सीधे बात कर सके।उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है मोबाइल नंबर है - 9993973418 उन्होंने कहा इस नंबर पर उनसे कोई भी संपर्क करके जानकारी ले सकता है।
आयोजित पत्रकार वार्ता में वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, हरिओम ताम्रकार एवं उमेश सिंह भी उपस्थित थे।
0 Comments