Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गांव के विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा संपादित-बिसाहूलाल सिंह

 

खाद्य मंत्री ने बम्हनी में विभिन्न विकास 
कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) गांव समृद्ध होंगे तो प्रदेश और देश समृद्ध होगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका सहयोग के मूल मंत्र पर चलकर कार्य कर रहे हैं उसी के अनुरूप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहकर कार्य कर रहे हैं उन्हीं के

प्रयास से गांव गांव विकास के चरण बद्ध कार्य संपादित हो रहे हैं उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण  मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बम्हनी में 13.72 लाख लागत के शा.प्रा. शाला डिण्डौरी टोला व 13.72 लाख लागत के शा.प्रा. शाला बरटोला में बाउण्ड्रीवाल, बम्हनी से धनपुरी पहुँच मार्ग में निर्मित ग्रेवल मार्ग व आ.ज.क. मद से 10 लाख लागत के बालक छात्रावास बम्हनी के बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण तथा श्री प्रमोद महरा के घर से कठना की ओर पहुँच मार्ग व 337.96 लाख लागत के शा.उ.मा.वि. बम्हनी में नवीन भवन का शिलान्यास अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, विंध्‍य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्‍यक्ष रामदास पुरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीओपी एस.एस. बघेल, जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एल. प्रजापति, तहसीलदार भागीरथी लहरे, जनपद पंचायत की सीईओ ऊषा गुप्ता, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, बीईओ के.के. वर्मा, पीआईयू  के अधिकारी श्री श्रीवास्‍तव, एसडीओ प्रभात लोरिया, उपयंत्री अजीत सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह,राम नरेश गर्ग, रामनारायण उरमलिया,मुकेश पटेल, दुर्गा पटेल,राकेश गुप्ता, उमेश अग्रवाल, अमोल सिंह  तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
                      खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक जागरूकता से गांव में मादक पदार्थों के उपयोग को रोका जा सकता है उन्होंने ग्राम वासियों से सामाजिक जागरूकता के तहत अभियान चलाकर इस कार्य को करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए गांव में सर्व सुविधा युक्त भवन की उपलब्धता होने से बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे उन्होंने प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रारंभ की गई अमृत सरोवर तथा मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रारंभ किए गए पुष्कर सरोवर योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी दी तथा ग्रामीणों को तालाब निर्माण के लाभ के संबंध में अवगत कराया उन्होंने कहा कि तालाब में पानी होगा तो घर के कुआं और बोर में भी प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा उन्होंने प्राचीन धरोहरों के रूप में तालाबों को समझाने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि गांव के लोग गांव के विकास कार्यों को तय करें जिस से बेहतर ढंग से ग्रामीण विकास के कार हो सके उन्होंने बभनी गांव के लोगों भरोसा दिलाया कि विकास की किसी भी कार्य के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे तथा जो भी मांग होगी उसे जनहित में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने निर्णय लिया है कि ग्राम के अधोसंरचना कार्य के लिए आगामी समय में निशुल्क रूप से रेत की व्यवस्था सुनिश्चित होगी इसके लिए शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे उन्होंने बताया कि लघु वनोपज के बिक्री के लिए 1 समितियों को अधिकार देने का निर्णय भी राज्य सरकार द्वारा किया गया है उन्होंने सीएम राय से स्कूल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सीएम राइस स्कूल के खुलने से क्षेत्र के बच्चों को नई दिशा मिलेगी और वह शिक्षा के साथ ही नई बुलंदियां प्राप्त कर सकेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री श्री सिंह ने शासकीय उमावि बम्हनी के प्राचार्य को विधायक निधि से बच्चों की सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्य हेतु 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments