(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) यातायात विभाग की व्यवस्था बनने से पहले ही बिगड़ चुकी है।यह शहर में कम दूरस्थ सड़कों पर ज्यादा नजर आ रही है।अगर पुलिस कप्तान सीसीटीवी कैमरे की नजर में यातायात विभाग से जुर्माने की कार्यवाही कराएं तो निश्चित ही यातायात पुलिस दूरस्थ सड़कों की जगह शहर में नजर आने लगेगी।जब लक्ष्मी उनके हाथों में नहीं आएगी शासन के खजाने में जाएगी तो दिन रात गर्मी के इस मौसम में कोई भी कर्मचारी सड़कों पर वसूली करते नजर नहीं आएगा देर रात तक वह जागरण नहीं करेगा बल्कि अपने घर में चैन की नींद सोएगा।देखा गया है कि पूरे प्रदेश के अंदर अनूपपुर जिला ही ऐसा है जहां लोग पूरे प्रदेश से घूमते हुए आ जाते हैं लेकिन अनूपपुर पहुंचते ही यातायात विभाग की कार्रवाई को देखकर आरटीओ की कार्रवाई को देखकर हमेशा कोसते रहते हैं।क्योंकि यहां का अमला केवल कमाई को प्राथमिकता देता है जिससे हर कोई परेशान है।ट्रैफिक पुलिस भले ही हल्का-फुल्का जुर्माना वसूली कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन उनकी यह सफलता कहीं ना कहीं असफलता की ओर भी इशारा कर रही है।चालान की आड़ में ट्रैफिक कर्मियों द्वारा अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था संभालने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के नाम पर यातायात पुलिस द्वारा अक्सर चालानी कार्यवाही की आड़ में अवैध रूप से रुपयों की उगाही के बारे में तो आप सब ने कई बार सुना देखा और भुगता होगा। आवश्यकता है की यातायात विभाग की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे के सामने हो।पूर्व में यातायात विभाग की कार्रवाई को लेकर आंदोलन भी हुए जिसका नतीजा यह हुआ की यातायात प्रभारी को पुलिस लाइन का रास्ता देखना पड़ा।पुलिस अधीक्षक महोदय को चाहिए की यातायात विभाग की समीक्षा करें और आवश्यकता अनुरूप परिवर्तन करें और शिकायतों की जांच करें और आकस्मिक दौरा अअअअपपआक्ष पंपकर इनके खिलाफ एक्शन ले तभी व्यवस्था में सुधार आ सकता है अन्यथा इनकी आदत को कोई नहीं बदल सकता।
ट्रैफिक व्यवस्था संभालने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के नाम पर यातायात पुलिस द्वारा अक्सर चालानी कार्यवाही की आड़ में अवैध रूप से रुपयों की उगाही के बारे में तो आप सब ने कई बार सुना देखा और भुगता होगा। आवश्यकता है की यातायात विभाग की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे के सामने हो।पूर्व में यातायात विभाग की कार्रवाई को लेकर आंदोलन भी हुए जिसका नतीजा यह हुआ की यातायात प्रभारी को पुलिस लाइन का रास्ता देखना पड़ा।पुलिस अधीक्षक महोदय को चाहिए की यातायात विभाग की समीक्षा करें और आवश्यकता अनुरूप परिवर्तन करें और शिकायतों की जांच करें और आकस्मिक दौरा अअअअपपआक्ष पंपकर इनके खिलाफ एक्शन ले तभी व्यवस्था में सुधार आ सकता है अन्यथा इनकी आदत को कोई नहीं बदल सकता।

0 Comments